newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Govt. Mantra

यूपी में जल्द ही पांच और हवाई अड्डे होंगे: सिंधिया

यूपी में जल्द ही पांच और हवाई अड्डे होंगे: सिंधिया

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही पांच और अलीगढ़, आज़मगढ़, श्रावस्ती, चित्रकोट, मोरादाबाद में हवाई अड्डे होंगे। श्री सिंधिया ने कहा, 2014 में छह से बढ़कर, उत्तर प्रदेश में अब 10 हवाई अड्डे हैं, जिनमें अयोध्या हवाई अड्डा भी शामिल है।  2014 में उत्तर प्रदेश 18 शहरों से जुड़ा था, जो अब बढ़कर 41 हो गया है।

उत्तर प्रदेश में 2014 में प्रति सप्ताह 700 उड़ानों की आवाजाही होती थी, जो अब बढ़कर 1,654 हवाई यातायात आवाजाही हो गई है। यह 137 फीसदी की बढ़ोतरी है.

“उत्तर प्रदेश में 2014 में छह परिचालन हवाई अड्डे थे, जो बढ़कर 10 परिचालन हवाई अड्डे हो गए हैं, जिसमें अयोध्या भी शामिल है।  बहुत जल्द पांच नए हवाई अड्डों – अलीगढ़, आज़मगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मोरादाबाद – का उद्घाटन अगले महीने में किया जाएगा, ”सिंधिया ने कहा, कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है निर्माणाधीन वर्ष के अंत तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट की क्षमता 1.20 करोड़ लोगों की होगी.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए अयोध्या हवाई अड्डे की स्थापना के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया, जो सरकार द्वारा चौथा है।

Related posts

Shri Gurdeep Singh, CMD welcomed Union Minister of Power and Housing & Urban Affairs, Shri Manohar Lal and Hon’ble Minister of State for Power and New & Renewable Energy, Shri Shripad Yesso Naik at Shram Shakti Bhawan, New Delhi.

Newsmantra

PM acknowledges the achievements of six years of Udan Scheme

Newsmantra

RBI ADDMITTED PMC BANK CHEATED

Newsmantra