यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से खास बातचीत
संदीप सोनवलकर
मुंबई : यूपी में सालों से बैसाखियों के सहारे चल रही कांग्रेस अब अपनी जड़े मजबूत करने में लगी है और पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि गठबंधन का अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान ही करेगा..
मुंबई में उत्तरभारतीयों से संवाद के लिए कांग्रेस की उत्तरभारतीय सेल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये उत्तरप्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बातचीत में कहा कि पार्टी सभी 403 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है .पार्टी की तरफ से अब तक 1 लाख 69 हजार बीएलए बनाये गये हैं जो लगभग सभी बूथ पर वोटर वेरिफिकेशन के एसआईआर में लगे हैं और इसके साथ ही करीब दो लाख कार्यकर्ता रजिस्टर्ड हुये हैं जिनको ट्रेनिंग दी चुकी है. इतना ही अगले महीने जनवरी से यूपी में अगले दो महीने तक 17 से ज्यादा सभायें होगी ..
महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में मोदी योगी की जोड़ी का मिथक लोकसभा चुनाव में ही टूट गया था जब विपक्ष को चालीस से ज्यादा लोकसभा की सीट मिल गयी थी और अब विधानसभा में बीजेपी को करारा झटका लगेगा . उन्होनें कहा कि कांग्रेस जानती है कि यूपी में जड़े जमाये बिना कांग्रेस की केंद्र में वापसी नहीं हो सकती है. गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा कि इसमें अभी बहुत देर है लेकिन हम सब सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.
मुंबई में महानगरपालिका चुनाव के लिए उत्तरभारतीय सम्मेलन पर उन्होनें कहा कि मुंबई में उत्तरभआरतीयों की बीजेपी और बाकी दल अपमान करते हैं जबकि सबसे ज्यादा सम्मान कांग्रेस ही करती है. कांग्रेस के ही दौर में पहली बार कोई उत्तरभारतीय महापौर बना और चार मंत्री बने अब बीजेपी ने एक भी मंत्री इस समाज से नहीं बनाया है. इस बार चुनाव में कांग्रेस उत्तरभारतीय को अपनी तरफ खींचेंगी इसलिए राज ठाकरे और मनसे के कारण ही उदधव ठाकरे की शिवसेना से समझौता नहीं किया गया .
बनारस में पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने वाले अजय राय ने कहा कि योगी और मोदी की बन नहीं रही . लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी को मजा चखा चुके हैं और अब विधानसभा में सरकार बदलेंगे . उन्होनें कहा कि बीजेपी का सच उजागर हो गया है और लोग उनके वादों की असलियत समझ चुके है ..लोग अब पैसा लेकर भी भाजपा को वोट नहीं देगें. यूपी में कफ सिरफ कांड पर उन्होनें कहा कि जितने कोडीन बेचने वाले व्यापारी हैं सबको भाजपा का संरक्षण हैं .
मुंबई में करीब दो करोड़ जनसंख्या में चालीस लाख से ज्यादा उत्तरभारतीय है इसलिए कांग्रेस इस बार उन पर पूरा जोर लगा रही है . उत्तरभारतीय सेल के प्रमुख अवनीश सिंह ने कहा कि यूपी से कई बड़े नेता प्रचार के लिए मुंबई पहुंचेगे और हर उत्तरभारतीय से संपर्क करने का प्रयास किया जायेगा.
