newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Culture

इस साल देश 22 जनवरी को भी मनाएगा दीवाली: डा. डीपी गोयल

इस साल देश 22 जनवरी को भी मनाएगा दीवाली: डा. डीपी गोयल

-देशभर में अक्षत के माध्यम से राम मंदिर के उद्घाटन का दिया जा रहा है न्यौता
-एक मु_ी अन्न भगवान के राम के नाम देकर भी पुण्य के बनें भागीदार

गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि इस साल देश 22 जनवरी को दीवाली मनाएगा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराकर देश की एकता, अखंडता और धार्मिकता को मजबूती दी है। इस दौरान ललित कटारिया, बाली पंडित, दीपक चुटानी, अशोक सेन, कृष्ण गुलिया, प्रकाश बडोलिया, कन्हैया कुमार, जितेश गोगिया, डॉ. केएल गर्ग, राजेश दत्ता, यूसी गुप्ता, दीपक यादव, विजय वर्मा, गगन गोयल, सचिन जैन, इंद्र यादव, सतबीर सिंह, सुधीर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान राम के बाल रूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वाले लोगों को भोजन, प्रसाद खिलाने के लिए एक मुट्ठी अन्न भगवान राम के नाम मुहिम (राम अन्न कलश) में शामिल होकर डा. डीपी गोयल ने लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम के तहत अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के भंडारे की भोजन सामग्री की व्यवस्था के लिए सूखा राशन एकत्रित करके वहां भिजवाया जाएगा। इस मुहिम के डा. डीपी गोयल मुख्य संयोजक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए शुभ घड़ी निकट है। आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में दीपावली उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन एक सहयोगी संस्था के रूप में इस धर्म के कार्य में गुरुग्राम वासियों के सहयोग से राशन सामग्री एकत्रित कर इसे अयोध्या तक पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग देगी। उन्होंने सभी समाज सेवियों और गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि सेक्टर-17 कार्यालय श्री माधव सेवा केंद्र में 11 जनवरी तक राम अन्न कलश स्थापित है। जो भी व्यक्ति या परिवार अन्न दान करने का इच्छुक है वह हमारे कार्यालय पर अन्न पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मार्थ, सेवार्थ और परमार्थ के इस पुनीत कार्य में धर्म नगरी गुरुग्राम का सहयोग सबसे अधिक होगा, ऐसा उनका विश्वास है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अन्न को पैकेट में दें, ताकि इसे अयोध्या तक भेजने में आसानी हो। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जब से भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे। उस समय भी पूरे भारतवर्ष में घी के दिए जलाए गए थे। ठीक उसी प्रकार से लगभग 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के उपरांत भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में दिवाली मनाई जा रही है। मंदिरों को सजाया जा रहा है। राम भक्तों की टोलियां घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं भगवान राम का चित्र देकर निमंत्रण दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हम इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने जा रहे हैं। आज देश का हिंदू जाग रहा है। अपने धर्म के प्रति जागरूक हो रहा है। वह दिन भी अब दूर नहीं कि हमें भारत के गौरवशाली इतिहास की पूर्ण जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि सनातन की मजबूती, सनातन संस्कृति को और बेहतर बनाने में हम सबकी भूमिका किसी न किसी रूप में होनी चाहिए।

Related posts

Celebrate Navratri with Mother’s Recipe Special Potato & Sabudana Papad

Newsmantra

Croma’s ‘Past Tech Present’ Film Series for India’s 78th Independence Day Highlights Legacy of Today’s Tech

Newsmantra

भारत में तिब्बती शरणार्थियों को मिलता है पूरा मान-सम्मान: विधायक सुधीर सिंगला

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More