टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ के तहत वर्ष 2023-24 के लिए ‘क’ क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 14 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के हाथों टीएचडीसी के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग ने प्राप्त किया। समारोह में गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। श्री सिपन कुमार गर्ग ने इस पुरस्कार को टीएचडीसी की राजभाषा हिंदी को स्थापित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।