newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Govt. Mantra

SBI को सबसे अधिक 50,232 करोड़ रुपए का फायदा, PNB के नेट प्रॉफिट में 27% की गिरावट

 

फाइनेंशियल 2022-23 में   सभी 12 पब्लिक सेक्टर बैंक को  57% की ग्रोथ के साथ प्रॉफिट 1,04,649 करोड़ रुपए पहुंच गया है। सबसे अधिक SBI को 59% की ग्रोथ के साथ Y-Y 50,232 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

बैंक ऑफ बड़ौदा को 14,110 करोड़ और केनरा बैंक को 10,604 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। इसके अलावा पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने 26% के साथ 1,313 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 51% के साथ 1,582 करोड़ रुपए, इंडियन ओवरसीज बैंक को 23% के साथ 2,099 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ इंडिया को 18% के साथ 4,023 करोड़, इंडियन बैंक को 34% के साथ 5,282 करोड़ रुपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 61% के साथ 8,433 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नेट प्रॉफिट  2,507 करोड़ रुपए रहा है (27% गिरावट के साथ ) i

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का नेट प्रॉफिट 126% बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये हुआ है। इसके बाद 100% ग्रोथ के साथ यूको को प्रॉफिट 1,862 करोड़ रुपए और 94% ग्रोथ के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा को 14,110 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

 

Related posts

अब और प्रभावी तरीके से अगलगी की घटनाओं पर पाया जा सकेगा काबू, मुख्यमंत्री ने 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Newsmantra

Renewable Energy, Shri Shripad Yesso Naik at Shram Shakti Bhawan, New Delhi.

Newsmantra

The journey of public service is about purpose and people

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More