newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

आरईसी अब नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है

आरईसी अब  नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है

नेशनल समिट एंड इंडियन क्लाइमेट लीडर अवार्ड्स 2025 के दौरान  ‘ग्रीन फाइनेंस और निवेश: 2070 तक नेट जीरो की प्राप्ति’ विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन ऑफ फाइनेंशियल एडवाइजर्स ऑफ इंडिया (एएफएआई।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को गति प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरईसी लिमिटेड के सीएमडी श्री विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आरईसी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी है, जिसका लक्ष्य अगले ।

2 से 3 वर्षों में सौर ऊर्जा के समूह द्वारा 1 करोड़ घरों को कवर करना है। इससे सौर ऊर्जा की 330 गीगावाट क्षमता और बढ़ जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि आरईसी सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बैटरी ऊर्जा भंडारण, पंप स्टोरेज, पनबिजली, सौर मॉडल निर्माण, पवन टरबाइन निर्माण, ई-मोबिलिटी एवं चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया से संबंधित परियोजनाओं में निवेश कर रही है।नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Related posts

Ankur Baruah appointed as Director (HR) at Oil India Ltd

Newsmantra

Power Grid posts Rs 3,781 crore net profit in July-Sept quarter

Newsmantra

DIC Trophy for Young Managers Competition held at SAIL, RSP

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More