newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Government- press- releaseGovt. Mantra

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा मेरे लिए प्रशिक्षण योजना कहाँ है: पूर्व सीबीसी प्रमुख

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा मेरे लिए प्रशिक्षण योजना कहाँ है

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा मेरे लिए प्रशिक्षण योजना कहाँ हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन कर्मयोगी केंद्र सरकार की सिविल सेवाओं के लिए महत्वाकांक्षी क्षमता निर्माण पहल को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई और एक बार तो यह तक पूछ लिया कि उनके लिए कोई व्यक्तिगत प्रशिक्षण योजना बनाई गई है या नहीं। यह खुलासा क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) के पूर्व अध्यक्ष आदिल ज़ैनुलभाई ने किया। उन्होंने कहा, *“जब मैंने पहली बार उन्हें प्रगति की जानकारी दी, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि एक महत्वपूर्ण चीज़ छूट गई हैआपने मेरे लिए प्रशिक्षण योजना नहीं बनाई।”*

अपने चार वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए ज़ैनुलभाई ने कहा कि आयोग ने प्रधानमंत्री की उस दृष्टि पर काम किया जिसमें सिविल सेवकों की क्षमता बढ़ाना, शासन को नागरिक-केंद्रित बनाना और प्रौद्योगिकी को अपनाने पर जोर था। वर्ष 2021 में स्थापित आयोग की देखरेख में मिशन कर्मयोगी आज एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है, जिसके तहत iGOT डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर 3,200 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं और 1.25 करोड़ से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी इससे जुड़े हैं। वर्ष के अंत तक 20 लाख सरकारी कर्मचारियों को *‘सेवा भाव’* विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने की उम्मीद है।

सीबीसी के नेतृत्व में 195 केंद्रीय एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थानों को नए गुणवत्ता मानकों के अनुसार मान्यता दी गई है, वहीं राज्यों, नगरीय निकायों और पंचायतों को भी डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है। ज़ैनुलभाई ने बताया कि अब हर नई योजना और कानून के लिए iGOT प्लेटफ़ॉर्म पर प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध होगा, जिससे सरकारी अधिकारियों के लिए सतत सीखने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

इस पहल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित किया है। ज़ैनुलभाई ने कहा, प्रधानमंत्री ने इसे कैरेबियाई और अफ्रीकी देशों को देने का वादा किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक काफी कुछ हासिल हुआ है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है, अभी बहुत काम बाकी है।

Related posts

Drone Training Expands with 164 Schools, Government Pushes for Wider Adoption

Newsmantra

PM Modi Inaugurates India’s First Bamboo-Based Bio-Ethanol Plant In Assam’s Golaghat

Newsmantra

गामीण पर्यटन की मिसाल बने मप्र के तीन गांव, राष्ट्रीय स्मर पर सम्मानित

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More