newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

शहर की 14 कालोनियों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिले नवीन गोयल

शहर की 14 कालोनियों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिले नवीन गोयल

-निगमायुक्त ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन

गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर की 14 कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं में कमियों को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। उन्हें लिखित में समस्याओं का ब्यौरा देते हुए समाधान करके जनता को सुविधाएं देने का आग्रह किया। जिस पर निगमायुक्त ने जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

नवीन गोयल ने निगमायुक्त पीसी मीणा को लिखित और मौखिक रूप से बताया कि राजीव कॉलोनी, हंस एन्क्लेव का सपना प्रोपर्टी वाले मेन रोड का टेंडर हो चुका है, लेकिन उसका काम रुका पड़ा है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसका काम जल्द पूरा कराया जाए। सूर्य विहार के आधे अनअप्रूव्ड रकबे को अप्रूव्ड करवाने के लिए सर्वे करवाया जाए। फिरोजगांधी कॉलोनी-2 में भी रोड के काम का टेंडर हुए काफी समय हो गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। सेक्टर-37डी में जीएवी स्कूल के आस-पास सडक़ में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के समय हालात बहुत खराब हो जाते हैं। उस सडक़ को प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए। कॉन्क्लेव एन्क्लेव में सीवर की नई लाइन व रोड बनवाया जाए। लक्ष्मण विहार का कुछ एरिया जो अनअप्रूव्ड है, उसे अप्रूव्ड करवाएं। शक्ति पार्क में पानी की समस्या को दूर करवाया जाए। सेक्टर-46 में सीवर और सडक़ की समस्या को दूर किया जाए। बलदेव नगर और मनोहर नगर में पानी की समस्या का समाधान किया जाए। सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए पार्कों के रखरखाव की पैमेंट नहीं हुई है, उसे करवाया जाए।

शहर की 14 कालोनियों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिले नवीन गोयल

सेक्टर-12 के सभी छोटे-छोटे काम व नए बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो। प्रताप नगर स्थित विजय पार्क में सीवर ओवरफ्लो की समस्या रहती है, उसे दुरुस्त किया जाए। इन सभी समस्याओं को निगमायुक्त के समक्ष रखने के साथ नवीन गोयल ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करवाकर जनता को सुविधा दी जाए।

नवीन गोयल की ओर से रखी गई मांगों पर नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा ने कहा कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

Related posts

गांधी के चंपारण में कांग्रेस को जगाना होगा ..

Newsmantra

मोदी ने मुसलमानों को ज्यादा बच्चों से जोड़ने को किया खारिज

Newsmantra

आत्मरक्षा की कला जूडो कराटे को बेटियां जरूर सीखें: नवीन गोयल

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More