पटना। भले ही लोकसभा आम चुनाव अगले साल हो, लेकिन भाजपा समेत तमाम दल अपनी तैयारी में अभी से जुट गये हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिंदी पट्टी में भाजपा की जड़ें और मजबूत करने के लिए सभाएं करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लोकसभा क्षेत्र में खूब गरजे। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इतना विकास होने के बावजूद ‘पलटू बाबू’ पूछ रहे हैं कि नौ साल में हुआ क्या! मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में वैसे तो अमित शाह की सभा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए थी, लेकिन शाह के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी रहे।
अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके ंसाथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने, उनका थोड़ा लिहाज करिये। पीएम मोदी ने इन नौ सालों में बहुत काम किया है। मोदी के नौ साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के हैं। 23 जून को पटपा में विपक्षी नेताओं के महाजुटान पर भी अमित शाह ने तंज कसा और कहा कि पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे पर हैं। नीतीश को पीएम नहीं बनना है। ंकेवल लालू को मूर्ख बना रहे हैं। वे केवल बिहार के मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। पटना में जो जुटे उन सबों ने मिलकर 21 लाख करोड़ का घोटाला किया था। ऐसे घोटालेबाजों का साथ देने में भी नीतीश कुमार को शर्म नहीं आई। दरअसल, हरहाल में वे अपनी कुर्सी बचाये रखना चाहते हैं और इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अब तक तीन बार पाला बदल चुके नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि जो नेता बार-बार घर बदले उसपर भरोसा कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंप सकते हैं क्या? मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी संदेश दे दिया कि सभी कार्यकर्ता अभी से ही पूरी मुस्तैदी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किस लाइन लेंथ पर तैयारी करनी है, इसका भी इशारों-इशारों में खुलासा किया। कहा कि महमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे और जब पाक प्रायोजित आतंकी हमले होते थे तो ये मौनी बाबा बन जाते थे, लेकिन मोदी की सरकार ने घर में घुसकर हमले का जवाब दिया और आतंकियों के मंसूबे को पस्त किया। उन्होंने पुलवामा और उरी हमले का भी जिक्र किया और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर सबक सिखाने की सेना की साहसिक कार्रवाई की भी याद दिलाई।
कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे अजीब पार्टी करार दिया और कहा कि यह पार्टी राहुल बाबा को 20 साल से लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। अबकी बार पटना में राहुल बाबा को लॉन्च किया गया है। लेकिन, बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं देती है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए। अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों से यह भी पूछा कि क्या जंगलराज वालों से बिहार को मुक्त कराओगे ? इस दौरान खराब मौसम के बावजूद उमड़ी भीड़ से गदगद अमित शाह ने सभा में आये लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि जिन्होंने विश्वासघात किया है, उन्हें दंड देने का काम अब जनता को करना है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान मंच पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, बिहार भाजपा के विनोद तावड़े, सुनील ओझा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे।