newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Health

मेडिको असिस्टेड लीविंग फैसिलिटी बुजुर्ग और बच्चों के लिए लाभदायक है:  हरविंदर अरोरा 

मेडिको असिस्टेड लीविंग फैसिलिटी बुजुर्ग और बच्चों के लिए लाभदायक है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है मेडिको असिस्टेंट लिविंग क्षेत्र वाइज बने : हरविंदर अरोरा
साउथ सिटी 2 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई: हरविंदर अरोरा
क्षेत्रीय प्रवासी और शासन प्रशासन को गुमराह कर रहा है आरडब्ल्यूए: हरविंदर अरोरा
गुरुग्राम: हरविंद अरोरा द्वारा साउथ सिटी 2, ब्लॉक C के अंदर बन रहे मेडिको असिस्टेड लीविंग फैसिलिटी क्षेत्रीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य से संबंधित एक रहने की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर हरविंदर अरोरा ने बताया कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए उस बिल्डिंग को बनने से रोका जा रहा है। जबकि देश के प्रधानमंत्री प्रधान नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की महामारी के दौरान कहा था कि मेडिको असिस्टेंट लिविंग फैसिलिटी क्षेत्र वाइज हर शहर के अंदर जगह जगह होनी चाहिए। जिससे बुजुर्ग और बच्चों के लिए लाभदायक होगी। साउथ सिटी 2 ब्लॉक सी के अंदर बन रही मेडिको असिस्टेंट लिविंग फैसिलिटी बिल्डिंग सरकार के हर नियमों का पालन करते हुए उसे बनाया जा रहा है। साउथ सिटी ब्लॉक सी की आरडब्ल्यूए जानबूझकर समाज और प्रशासन को गुमराह कर रही है। जबकि डीटीपी ने खुद जांच पड़ताल कर परमिशन दी है। पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति में इमारत की बात झूठी लिखी जा रही है जबकि वहां पर कई चार मंजिला इमारत बनी हुई है। हमारी गुरुग्राम के सभी नागरिकों, सरकार और प्रशासन से निवेदन है कि ब्लॉक सी आरडब्लूए की बात को नजरअंदाज किया जाए।  जिससे जनता का कोई लाभ नहीं बल्कि नुकसान हो जायेगा। इसलिए मेडिको असिस्टेंट लीविंग इमारत को बनने दिया जाए। और अब हम साउथ सिटी ब्लॉक 2 के आरडब्ल्यूए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिन्होंने हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित तथा क्षेत्रीय लोगों और शासन प्रशासन को गुमराह करने का कार्य किया है। जबकि हम लोग प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। जबकि हमारे पास हर चीज की परमिशन है। जब कि हम हर कार्य कानूनी रूप से और सुनिश्चित तरीके से कर रहे हैं और हम आरडब्ल्यूए को और साउथ सिटी  2 C ब्लॉक के निवासियों को ये आश्वासन देते है कि हमारी तरफ से किसी भी निवासी को कोई समस्या पैदा नहीं होगी। हम आरडब्ल्यूए के सभी नियमों का पालन करेंगे और समय समय पर सभी शुल्क देते रहेंगे।

Related posts

Sunidhi Chauhan, Salim Merchant support Nikhil Arora’s campaign for Caregivers

Newsmantra

Should we do morning walk/workouts in the morning amid severe pollution? Dos and donts of exercising in pollution season

Newsmantra

Vibcare Healthcare Opens a Pharmaceutical Manufacturing Facility with Rs 40 crore investment in Panchkula, Haryana

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More