newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

मीडिया सेल्स और मार्केटिंग में एक्सीलेंस के लिए श्री विपिन खरबंदा, उपाध्यक्ष, मीडिया मार्केटिंग, दिव्य हिमाचल पीआरसीआई जूरी विशेष पुरस्कार से सम्मानित

मीडिया सेल्स और मार्केटिंग में एक्सीलेंस के लिए श्री विपिन खरबंदा, उपाध्यक्ष, मीडिया मार्केटिंग, दिव्य हिमाचल पीआरसीआई जूरी विशेष पुरस्कार से सम्मानित

श्री विपिन खरबंदा, उपाध्यक्ष, मीडिया मार्केटिंग, दिव्य हिमाचल, हिमाचल प्रदेश को कल नई दिल्ली में पीआरसीआई के 17वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव: “बिल्डिंग ट्रस्ट डिजिटली” में चाणक्य पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया सेल्स और मार्केटिंग  में एक्सीलेंस के लिए जूरी स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

श्री जुएल ओराम, सांसद और अध्यक्ष, रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति और श्री विनोद जुत्शी, पूर्व पर्यटन सचिव, ने . पीआरसीआई के मुख्य संरक्षक और मानद अध्यक्ष,  श्री एम.बी जयराम, पीआरसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष,  सुश्री गीता शंकर, और  गवर्निंग  कौंसिल  सेक्रेटरी  डॉ टी विनय कुमार, कॉन्क्लेव अध्यक्ष, पीआरसीआई  श्री राजेश सहगल, और बड़ी संख्या में पीआर, कॉर्पोरेट संचार और मीडिया  प्रोफेशनल्स   की उपस्थिति में यह सम्मान   किया गया ।

सेल्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन में 30 से अधिक वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ, विपिन राजधानी के सर्वाधिक  सक्रिय मार्केटिंग पेशेवरों में से एक हैं और  लम्बे समय से एनसी क्षेत्र में विज्ञापन और मार्केटिंग क्षेत्र में सबसे परिचित चेहरा बन गए हैं।

Related posts

Ms Geeta Kapur to hold additional charge of CMD, SJVN

Newsmantra

AAI recruits young executives to bolster air operations at airport 

Newsmantra

NTPC Marks 50 Years of Excellence with Golden Jubilee Celebrations

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More