पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) के सहयोग से, शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को पानीपत में जीटी रोड स्थित गीता सरोवर पोर्टिको में एक उच्च-स्तरीय चिंतन शिविर (विचार–विमर्श शिविर) का आयोजन कर रहा है।
इस आयोजन का विषय “पानीपत के वस्त्र उद्योग का तकनीकी परिवर्तन: उच्च मूल्य, बेहतर कल“ है।यह पानीपत की स्थिति को तकनीकी वस्त्रों के निर्माण और निर्यात के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में मजबूत करने, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और विजन 2047 के लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
शिविर में नीति निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों की एक प्रभावशाली श्रृंखला शामिल होगी, जिसमें भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, NITRA, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), IIT दिल्ली, IIT मंडी, बैंक, संस्थान और निर्माता शामिल होंगे। यह भागीदारी राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) की विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को सहायता और वित्त पोषण देने की सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
शिविर का एक प्रमुख आकर्षण NTTM ढांचे के तहत विकसित उन्नत पुनर्चक्रण तकनीक का शुभारंभ और प्रदर्शन होगा, जिसका समन्वय आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है।
आईआईटी दिल्ली के नेतृत्व में पानीपत में स्थापित अटल सेंटर ऑफ टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी ने स्थायी वस्त्र नवाचार में बड़ी सफलता हासिल की है। यह केंद्र उच्च-प्रदर्शन अपशिष्ट पुनर्चक्रण, स्टार्टअप प्रोटोटाइपिंग में सहायता करता है, और राष्ट्रीय ध्वज पुनर्चक्रण पहल (National Flag Recycling Initiative Launch) की पहल को आगे बढ़ा रहा है। शिविर में सेवाज नीसिम फाउंडेशन (Sewaj Neesim Foundation) द्वारा शुरू की गई इस अपनी तरह की अनूठी राष्ट्रीय ध्वज पुनर्चक्रण पहल का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया जाएगा।
यह पहल उन्नत वस्त्र पुनर्चक्रण प्रक्रियाओं के माध्यम से सेवामुक्त हुए भारतीय झंडों के सम्मानजनक और ज़िम्मेदार पुनर्चक्रण को बढ़ावा देती है। केंद्र ने इस अनूठी प्रक्रिया के लिए सेवाज नीसिम फाउंडेशन को सफलतापूर्वक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पूरा कर लिया है।
केंद्र के अरैमिड फाइबर पुनर्चक्रण कार्यक्रम (Aramid Fiber recycling program) का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जो उच्च-प्रदर्शन वाले अरैमिड अपशिष्ट पदार्थों के प्रसंस्करण और पुनरुत्पादन के लिए अग्रणी समाधानों का प्रदर्शन करेगा, जिससे कई तकनीकी वस्त्र कंपनियों को लाभ होगा।
चिंतन शिविर विशेष रूप से हितधारकों के एक विस्तृत समूह, जिसमें MSME इकाइयाँ, मालिक, स्टार्टअप, निर्णय लेने वाले, प्रयोगशालाएँ, होटल, अस्पताल, पुनर्चक्रणकर्ता और संस्थान शामिल हैं, को लाभान्वित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुख्य सत्रों में सतत विकास के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
- गुणवत्ता, अनुपालन और हरित वित्तपोषण (Green Financing)
- पुनर्चक्रण और चक्रीयता में तकनीकी प्रगति
- जियोटेक (GeoTech), होमटेक (HomeTech), स्पोर्टेक (Sportech) और इंडुटेक (Indutech) में बाजार के अवसर
- कौशल विकास और क्लस्टर सहयोग
चिंतन शिविर में शामिल होने के इच्छुक हितधारकों से अनुरोध है कि वे पंजीकरण और भागीदारी विवरण के लिए rakesh@phdcci.in पर लिखें।
