newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

पत्रकारों की पेंशन वृद्धि पर जर्नलिस्ट एसो. गुरुग्राम ने सरकार का जताया आभार

पत्रकारों की पेंशन वृद्धि पर जर्नलिस्ट एसो. गुरुग्राम ने सरकार का जताया आभार

-एसोसिएशन कार्यालय में लड्डू बांटकर मनाई गई खुशी

गुरुग्राम। पत्रकारों को सेवानिवृति की उम्र होने के बाद उन्हें पेंशन के रूप में दी जाने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। शुक्रवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम की ओर से एसोसिएशन कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी मनाते हुए सरकार का आभार जताया गया।

एसोसिएशन के प्रधान संजय यादव ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से पत्रकारों में खुशी है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि सरकार उन पत्रकारों के हित के लिए भी कोई योजना बनाए, ताकि उनको भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। आमतौर पर गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आती हैं। आर्थिक हालत कमजोर होने की वजह से वे ऐसे में कर्जदार तक हो जाते हैं। सरकार उनकी भलाई के लिए पत्रकार यूनियनों, एसोसिएशनों के साथ बैठकर नीति बनाए। उन्होंने फिर दोहराया कि सरकार पत्रकारों के हित में बेहतर काम कर रही है। पत्रकारों के लिए आवास की सुविधा भी महत्वपूर्ण है। हर जिला में कुल संख्या के आधे से ज्यादा पत्रकार ऐसे हैं, जिनके अपने आवास नहीं हैं। विशेषकर गुरुग्राम जैसे महानगर में पत्रकारों को आवास की सुविधा दी जानी चाहिए। यहां दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से आकर पत्रकार पत्रकारिता कर रहे हैं। सरकार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आवास से वंचित पत्रकारों का सर्वे कराए। उसके बाद दीन दयाल उपाध्यय आवास जैसी योजना के माध्यम से उन्हें कम दरों पर आवास की सुविधा दे। उम्मीद है सरकार इस विषय पर एसोसिएशनों, यूनियनों के साथ जल्द ही बैठक करके इस पर सकारात्मक कार्य करेगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं।

Related posts

गगन आशा गोयल के आवास पर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश यादव

Newsmantra

Uproar in both house of parliament on Karnataka

Newsmantra

India is witnessing a sea change :PM

Newsmantra