newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Govt. Mantra

जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी, यह अनुशासित जीवनशैली का हिस्सा

जीवन में स्वच्छता

पटना। मगध महिला कॉलेज में पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नमिता कुमारी ने किया। समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार विमल, प्रोफेसर एचडी यादव, बॉटनी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार निषाद, खेल सहायक पुष्पांजलि तथा डॉ. किरण के साथ-साथ पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत उद्घाटन के समय मौजूद रहीं।
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नमिता कुमारी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता अनुशासित जीवन का ही एक हिस्सा है। विद्यार्थी जीवन का अनुशासन और मेहनत बड़ी कामयाबी की बुनियाद है। लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता अभियान पर आधारित लोकगीतों के माध्यम से मगध महिला कॉलेज की छात्राओं को स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ने तथा नौ सरल सवालों का जवाब देकर सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रेरणा कुमारी, अनुषा कुमारी, श्रद्धा प्रताप, अनुषा, सानिया शमी, एकता रानी, अनन्या कुमारी, आदित्या सिंह, अनुष्का कुमारी, सालिया फिरदौस, और कल्पना स्वाति ने पुरस्कार जीते।जीवन में स्वच्छता

Related posts

Red Corner Notice (RCN) against Nehal Modi

Newsmantra

PM Modi to inaugurate KDH-Purandih Coal Handling Plant

Newsmantra

100 flights were cancelled in Hong Kong

Newsmantra