newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

भारतीय कॉरपोरेट अफेयर्स संस्थान ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए लीन कैंपस स्टार्टअप्स (ट्रस्ट) और WEICI इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ।

भारतीय कॉरपोरेट अफेयर्स संस्थान ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए लीन कैंपस स्टार्टअप्स (ट्रस्ट) और WEICI इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और लीन कैंपस स्टार्टअप्स (ट्रस्ट) और डब्ल्यूईआईसीआई आईआईसीए कैंपस में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के रूप में एक समझौता निष्पादित किया गया।

एमओयू पर डॉ. लता सुरेश और लीन कैंपस स्टार्टअप्स का प्रतिनिधित्व श्री उमेश राठौड़  ((संस्थापक) ने. हस्ताक्षर किया।

IICA और लीन कैंपस स्टार्टअप्स और WEICI इंडिया का सहयोगात्मक उद्देश्य कॉर्पोरेट और महिला उद्यमियों दोनों को सशक्त बनाना है, विविध कार्यबल की प्रभावी स्थापना और प्रबंधन में उनके ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को बढ़ाना है। आईआईसीए के साथ साझेदारी में, एलसीएस महिला उद्यमियों और छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।

डॉ. लता सुरेश ने इस बात पर जोर दिया कि सहयोग का उद्देश्य कॉर्पोरेट क्षेत्र और विशेष रूप से महिला उद्यमियों दोनों में उद्यमियों को सशक्त बनाना है। इस सशक्तिकरण में उन्हें संसाधन, प्रशिक्षण, परामर्श और अन्य सहायता तंत्र प्रदान करना शामिल होगा।

IICA के साथ साझेदारी में, लीन कैंपस स्टार्टअप्स और WEICI इंडिया विशेष रूप से महिला उद्यमियों और छात्रों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों में महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशालाएं, प्रशिक्षण सत्र, नेटवर्किंग कार्यक्रम और परामर्श के अवसर शामिल किया जायेगा हैं।

Related posts

ED (Works) Skill Excellence competition-2024 of SAIL, Rourkela Steel Plant witnesses enthusiastic employee participation

Newsmantra

पीएम सूर्योदय योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।

Newsmantra

Sipan Kumar Garg Assumes Additional Charge as Director (Finance) of NHPC Limited

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More