newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Culture

श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में उनतीसवें मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन- समाजसेवी पंकज पाठक

श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में उनतीसवें मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन- समाजसेवी पंकज पाठक

गुरुग्राम,07 नवंबर 2023। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में उनतीसवें मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं गीता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा-अर्चना से हुआ। श्री राम सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पंकज पाठक और लक्ष्मण विहार वासियों ने संयुक्त रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया। हनुमान चालीसा टीम में पुरुष सदस्य महिला सदस्य एवं बच्चों टीनों की भूमिका बराबर की है। जिसमें ना केवल लक्ष्मण विहार से पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। बल्कि लक्ष्मण विहार के बाहर से भी अन्य भक्तों ने भी श्री हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगायी,सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ में विनोद सुदान, स्नेहलता, आयुष, रमेश चंद्र शर्मा, सौर्य कौसिक, सुनील, संतोष, देव, तमन्ना, रुपाली, वर्षा, राज कुमार , सुनील, विनीत, विनय, आनंद, कुशल योगी, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, नीलेश सिंह, वेद प्रकाश, विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा, सत्या , योगिता, अनिल शर्मा, वीरेंदर , जितेंदर सिंह, धनदीप भारती, परशुराम, कनक, महिमा, कृष्ण, देव, लता, ख़ुशी, पिंकी, नवी, धनंजय संदीप, आयुष, राज कुमार ,सुनील , अजय भरद्वाज, मेहरा जी, नवीन, अमित, संदीप , पंकज पाठक, सुंदरी खत्री जी, के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।

Related posts

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा

Newsmantra

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और सुखद है

Newsmantra

Sindhu Won Gold

Newsmantra