देशभर में , पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खास इंतजाम
-वाहनों का प्रवेश गेट नंबर-4 एवं 5 से, पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट-1, 4, 5 एवं 10 से
पटना। पूरे देश में कल यानी 29 जून (गुरुवार) को शिद्दत के साथ बकरीद (ईद-उल-जोहा) का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए बिहार की राजधानी पटना में खास इंतजाम किये गए हैं। मुख्य नमाज ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगी।
पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने कहा कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
बैठक में डीएम और एसएसपी ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की और नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीएम-एसएसपी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर गांधी मैदान में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। इसलिए 29 जून को 12 बजे दोपहर तक आमलोगों का प्रवेश गांधी मैदान में वर्जित रहेगा। केवल बकरीद की नमाज से जुड़े लोगों एवं प्रशासनिक तैयारियों से संबद्ध पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुला रहेगा। बकरीद के दिन वाहनों से आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर-4 एवं 5 से होगा। यहीं पर पार्किंग की व्यवस्था है। पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट नंबर-1, 4, 5 एवं 10 से होगा। बैठक में कहा गया कि यातायात पुलिस अधीक्षक वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए गांधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई है। डीएम और एसएसपी ने कहा कि बकरीद शांति एवं सौहार्द का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।