newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Youth

छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग से बेटियां बनेंगी सशक्त

छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग से बेटियां बनेंगी सशक्त

पटना। खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद चार से छह सितंबर तक मदर टेरेसा बालिका छात्रावास की 50 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देगा। खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद पायलट प्रोजेक्ट के तहत कई राज्यों में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत बेटियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेजर स्किल्स काउंसिल (एसपीईएफएल-एससी) की निगरानी में स्किल्ड ट्रेनर्स बेटियों को प्रशिक्षण देंगे। सीईओ तहसीन जाहिद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना है। इस प्रशिक्षण में बेटियों को तकनीक के साथ कौशल भी सिखाई जाएगी। यह कार्यक्रम सर्वश्रेष्ठ आत्मरक्षा प्रथाओं और तकनीकों पर आधारित है और शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के महत्व पर केंद्रित है। इसी क्रम में पटना के मदर टेरेसा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन दो घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान सचिव डॉ. सफीना एएन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक डॉ. अमीर अफाक अहमद फैजी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। साथ ही खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद के सीईओ तहसीन जाहिद और बिहार राज्य प्रमुख शशांक सिंह अभियान का प्रमुख हिस्सा होंगे।

Related posts

Ambuja Cements empowers rural youth with EV assembly training at SEDI Bhatapara

Newsmantra

शरीर का अंत मृत्यु नहीं होती

Newsmantra

ओटीटी बिग बॉस सीजन-2 में गए एल्विश को करें सपोर्ट: नवीन गोयल

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More