विद्युत मंत्रालय ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस परेड में “प्रकाश गंगा: एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत को पावर देना” थीम पर अपनी झांकी प्रस्तुत की, जिसमें भारत की पावर सेक्टर में परिवर्तनकारी यात्रा, यूनिवर्सल बिजली पहुंच की उपलब्धि और स्वच्छ व टिकाऊ ऊर्जा में वैश्विक नेतृत्व को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। इस झांकी के माध्यम से इंटरकनेक्टेड नेशनल ग्रिड के जरिए निर्बाध बिजली प्रवाह, स्मार्ट पावर और स्मार्ट होम्स, रूफटॉप सोलर, ईवी चार्जिंग, स्वच्छ मोबिलिटी तथा हाइड्रो, पवन और जियोथर्मल जैसी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमताओं को उजागर करते हुए ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक विकास और विकसित भारत के विज़न के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
previous post
