newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

-पीएम के जन्मदिन पर सेवा कार्यों में जुटे रहे विधायक सुधीर सिंगला
-शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत करके किए सेवा कार्य

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शहर में अलग-अलग स्थानों पर सेवा दिवस के रूप में मनाया। जिला कार्यालय पर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर से इसकी शुरुआत की गई। विधायक सुधीर सिंगला ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

पीएम मोदी के प्रयासों से जी-20 हुआ जी-21: सुधीर सिंगला

विधायक सुधीर सिंगला द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन की सेवा कार्यों के तहत रक्तदान शिविर से शुरुआत करते हुए चक्करपुर, कन्हैयी गांव, वजीराबाद, सुशांत लोक, सिलोखरा गांव में पौधारोपण व भोजन वितरण किया गया। विधायक ने पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित हवन पूजन समारोह में पहुंचे। सभी को इस मंगल अवसर के बधाई प्रेषित की। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया के सामने मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया है। इसकी बानगी जी-20 सम्मेलन में दिल्ली में दुनिया ने देखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे पूरी दुनिया के कद्दावर नेता चल रहे थे। दुनिया को दिखा दिया कि भारत ना केवल किसी भी तरह के सफलतम आयोजन करने में सक्षम है, बल्कि भारत की धरती से किसी भी कार्य का शंखनाद होता है तो वह पूर्ण होता है। जी-20 देशों में एक और देश को जोडक़र जी-21 भारत की धरती से ही हुआ। यह अपने आप में एक नया इतिहास है। बिना किसी विवाद के बाकी सभी 19 देशों ने नए देश को शामिल करके जी-20 का आंकड़ा बढ़ाकर जी-21 किया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी हस्तियां सदियों में एक बार आती हैं। उनके नेतृत्व को मजबूती देना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। सफल कार्यक्रम के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने सर्वप्रिय त्यागी व समस्त टीम महेश सरपंच, कृष्ण नंबरदार, करमवीर यादव, अंकुर गुलाटी, दीपक शर्मा, विपिन जायसवाल व टीम, सरस्वती मण्डल टीम अशोक डबास, पार्षद मनीष वजीराबाद, सुनील नंबरदार, धर्मवीर बागोरिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

States urged to keep a ‘strict vigil’ on Covid

Newsmantra

PM shares 3D animated videos of him practising yoga

Newsmantra

Amid Spike in COVID Cases more restrictions coming

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More