newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Culture

वैश्विक अभियान – गीता जीवन गीत – हम एक बनें नेक बनें | एक मिनट एक साथ गीता पाठ | पूज्य गीता मनीषी महामण्डलेश्वर श्री स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज

वैश्विक अभियान - गीता जीवन गीत - हम एक बनें नेक बनें | एक मिनट एक साथ गीता पाठ | 

गुरुग्राम,28 नवंबर 2023। कार्यक्रम के प्रेरक “ गीता ज्ञान संस्थान” तथा “जियो गीता” के संस्थापक पूज्य गीतामनीषी महामण्डलेश्वर श्री स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति गुरुग्राम के प्रणेता स्वामी ज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में आगामी गीता महोत्सव और गीता ज्ञान के प्रचार-प्रसार पर इस बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने – अपने संबोधन में विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।

आज की इस बैठक में प्रमुखतया विचार व्यक्त करने वालों में प्रसिद्ध समाजसेवी बोधराज सीकरी जी,नवीन गोयल और डाक्टर डी पी गोयल, सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र खुल्लर, पंडित जी एन  गोसाईं , श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के बीड़ी गोविन्द लाल आहूजा धर्माचार्य डाक्टर अलका शर्मा , समाज सेवी एवं सहसयोंजक,जिओ गीता पंकज पाठक, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने सुझाव व्यक्त किए।

इस बैठक के अंत में अध्यक्ष स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज जी ने इस बैठक इन  विचारों और सुझावों पर अपनी राय रखी । और सभी संस्थाओं के अध्यक्षों से आव्हान भी किया आने वाली गीता जयंती पर सभी को एक मिनट एक साथ गीता पाठ इस मुहीम का हिस्सा बनना है और अपने अपने स्थानों पर सभी से करना भी है !

गीता भवन में आयोजित इस बैठक का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी बोध राज सीकरी जी ने किया।

इस मौके पर समाज के सभी संस्थाओं के प्रधान, प्रसिद्ध समाजसेवी बोधराज सीकरी जी,नवीन गोयल और डाक्टर डी पी गोयल, सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र खुल्लर, पंडित जी एन  गोसाईं , श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान गोविन्द लाल आहूजा धर्माचार्य डाक्टर अलका शर्मा , समाज सेवी एवं सहसयोंजक,जिओ गीता पंकज पाठक,मनोज भरद्वाज,योगिता कटारिया,दिनेश अरोरा, पवन, के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।

Related posts

SAI International School Promotes Eco-Friendly Durga Puja for a Sustainable Celebration

Newsmantra

“Ek Saajhi Virasat: Kuchh Ansuni Baten”; An amazing Encyclopedia of Communal Harmony

Newsmantra

Maha Kumbh Police equipped with Eveready Siren Torches for Effective Crowd Management for a safer Maha Kumbh 2025

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More