newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Government- press- releaseGovt. Mantra

छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह घटना की गाज गिरी कलेक्टर और एसपी पर

chhattisgarh k loharidih ghatna ki gaaz giri collector aur sp par
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहरीडीह में एक व्यक्ति की हत्या के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है, वहीं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है।
ज्ञात हो कि  कबीरधाम जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को  शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के बाद जमकर उत्पात हुआ और आगजनी भी हुई। इस आगजनी में  रघुनाथ साहू की मृत्यु हुई थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दुर्भाग्यजनक घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए है।  इस घटना में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट भिक्की गई थी। इसके चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। कबीरधाम के कलेक्टर  जन्मेजय महोबे के स्थान पर  गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक  अभिषेक पल्लव को हटाकर उनके स्थान पर  राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। इससे पहले इस घटना को लेकर कबीरधाम जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ आईपीएस  विकास कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा दिए गए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी  निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें 30 दिवस के भीतर निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Gamification Can Revolutionise Traditional Learning Method: Shri Sukanta Majumdar, Union Minister of State for Education at IGC 2024 

Newsmantra

FM Sitharaman Calls For Industry Partnership To Skilling Youth Via AI-Driven ITIs

Newsmantra

Tata Power inks MoU with Rajasthan Government for an investment plan of ~ ₹ 1.2 lakh crores in Power Distribution, Transmission, and Renewables

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More