newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Government- press- releaseGovt. Mantra

सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे अमित शाह

सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे अमित शाह

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 26 अक्टूबर (गुरुवार) को नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) द्वारा ‘सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी’ को संबोधित करेंगे। वे बीबीएसएसएल के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर (विवरण पुस्तिका) का अनावरण तथा बीबीएसएसएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। संगोष्ठी में बीबीएसएसएल के उद्देश्य, पैक्स के माध्यम से बीज उत्पादन के महत्व और फसलों की उत्पादकता व पोषण में बीजों की भूमिका के साथ ही छोटे और सीमांत किसानों के उत्थान में सहकारी समितियों की भूमिका पर भी विमर्श होगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उन्नत एवं पारंपरिक बीज अनुसंधान और उत्पादन के साथ प्रसंस्करण व विपणन के लिए अंब्रेला संगठन के रूप में कार्य करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी समिति स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिये जाने के बाद बीबीएसएसएल अस्तित्व में आया है। यह मांग आधारित बीज उत्पादन, बीज भंडारण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, रसद समर्थन, गुणवत्ता वृद्धि और मानकीकरण, अपेक्षित प्रमाणन व उत्पादित बीजों के विपणन में देशभर की सहकारी समितियों को सहायता प्रदान करेगा। बीबीएसएसएल विभिन्न फसलों और किस्मों के पारंपरिक बीजों के बहुलीकरण और संरक्षण में भी सहकारी समितियों की सहायता करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में बीबीएसएसएल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और वितरण से देश में कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे कृषि और सहकारी क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होंगे। आयातित बीजों पर निर्भरता कम होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलने से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्‍त होगा।

संगोष्ठी सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पिछले 27 महीनों में की गई 54 नई पहलों पर सहकारिता मंत्रालय के अधिकारियों की एक प्रस्तुति के साथ शुरू होगी। एक दिन की इस संगोष्ठी में देश भर से आए लगभग 2000 प्रतिभागियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से भी हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे। देश की तीन प्रमुख सहकारी समितियों- इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को), कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) तथा भारत सरकार के दो प्रमुख वैधानिक निकाय – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से बीबीएसएसएल को प्रमोट किया है।

Related posts

Coal Ministry announces Commencement of Star Rating Registration process for Coal and Lignite Mines for FY 2022-23

Newsmantra

Rashmi Soni joins IndiGo as Vice President- Corporate Comms

Newsmantra

Siachen Glacier Open For Tourists

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More