कंपनी ने उत्तराखंड के टिहरी में लगभग ₹8,339 करोड़ की लागत से 4×250 MW का यह प्रोजेक्ट बनाया है। पहले और दूसरे यूनिट क्रमशः 7 जून और 10 जुलाई 2024 को चालू हो चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार, तीसरा यूनिट दिसंबर 2025 और चौथा यूनिट जनवरी 2026 तक कमीशन हो जाएगा। THDC के अनुसार, टिहरी पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम कमीशनिंग चरण में प्रवेश कर चुका है।
