भुवनेश्वर, 10 सितंबर 2025: पावरग्रिड की ओडिशा परियोजनाओं ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) अंतर्गत श्री राम चंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, कटक को 8.36 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण प्रदान किए। इन उपकरणों से अस्पताल प्रतिदिन लगभग 8,000 मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करा सकेगा।