newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक जनहित में वंदे भारत ट्रेन का हो विस्तार: नवीन गोयल

गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक जनहित में वंदे भारत ट्रेन का हो विस्तार: नवीन गोयल

-यात्रियों की लगातार मांग को पूरा कराने के होंगे भरसक प्रयास
-रेल मंत्रालय ने पहले भी गुरुग्राम को दी है कई ट्रेनों की सौगात

गुरुग्राम। यहां भारत विकास परिषद की अन्नपूर्णा रसोई में विवेकानंद शाखा के पांचवें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन का मुद्दा उठाया, जिसकी जरूरत गुरुग्राम समेत पूरे अहीरवाल को है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम जहां हरियाणा की आर्थिक राजधानी है तो चंडीगढ़ प्रशासनिक राजधानी है। ऐसे में जरूरी है कि इन दोनों के बीच का सफर सुहावना और सुलभ हो।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश कथूरिया, अनिल बंसल, केडी गर्ग, प्रदीप शर्मा, वैश्य समाज सेक्टर-4 के पूर्व प्रधान आरबी सिंगला, विजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सतीश ग्रोवर समेत अनेक लोग मौजूद रहे। नवीन गोयल ने कहा कि जयपुर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है। जयपुर से अलसुबह चलकर यह ट्रेन सुबह गुरुग्राम पहुंचती है। अगर इस ट्रेन को गुरुग्राम, दिल्ली से आगे चंडीगढ़ तक संचालित किया जाए तो सेंकड़ों यात्रियों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि अनेक यात्री रोजाना गुरुग्राम से चंडीगढ़ आना-जाना करते हैं। ट्रेन की गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण वे अन्य यातायात के साधनों से जाते हैं। कई बार समय पर भी नहीं पहुंच पाते। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय से मांग है कि वंदे भारत ट्रेन को गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक किया जाए, ताकि सुबह लोग चंडीगढ़ जाएं। दिनभर अपने काम निपटाएं और फिर शाम को वापस गुरुग्राम अपने घर पहुंच जाएं।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी है और चंडीगढ़ प्रशासनिक राजधानी है। यहां से सरकारी विभागों के कर्मचारी, अधिकारी व निजी क्षेत्र के लोग जरूरी कार्यों के लिए चंडीगढ़ जाते हैं। अगर वंदे भारत का संचालन चंडीगढ़ तक होता है तो इन लोगोंं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रहे डा. डीपी गोयल ने भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में केंद्रीय रेल मंत्री से कई बार मुलाकात करके दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर कई ट्रेन सेवाओं को बढ़ाया गया। चाहे हरसरू जंक्शन से फरूखनगर तक डीएमयू का संचालन हो या फिर लॉकडाउन में बंद की गई ट्रेनों के फिर से संचालक की बात हो, डा. डीपी गोयल के निरंतर प्रयास सदा रंग लाए। नवीन गोयल ने कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक ट्रेन के संचालन के लिए भी सरकार के समक्ष अपनी करें। वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों, नेताओं से मिलकर इस कार्य को सिरे चढ़ाने में हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ तक रेल सेवा के संचालन से गुरुग्राम सीधे तौर पर लाभान्वित होगा।

गुरुग्राम के सेक्टर-36 स्थित एवीएल-36 सोसायटी में रक्त दान शिविर में रक्त दाताओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि नवीन गोयल।
रक्त के महत्व को हर व्यक्ति समझे और रक्त दान करे: नवीन गोयल

-एवीएल-36 सोसायटी में रक्त दान शिविर में कही यह बात
-कैनविन फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी ने लगाया शिविर

गुरुग्राम। सेक्टर-36 स्थित एवीएल36 सोसायटी में रविवार को कैनविन फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी की ओर से एवीएल-36 अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर रक्त दान शिविर लगाया गया। शिविर में 59 यूनिट रक्त दान हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने शिरकत की। एसोसिएशन के प्रधान बलराज सिंह, उपप्रधान निदेश कोंडल, सचिव अनुराग दूहन, संयुक्त सचिव रवि चौधरी और कोषाध्यक्ष जतिन डेंबला समेत अनेक लोगों ने नवीन गोयल का सोसायटी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल के साथ रोटरी के असिटेंट गर्वनर गजेंद्र गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, रोटरी क्लब ऑफ साउथ सिटी के प्रधान जेएस मराठा, सचिव प्रिंस मंगला और समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल भी शिविर में पहुंचे। शिविर का शुभारंभ करते हुए नवीन गोयल ने रक्त दाताओं का हौंसला बढ़ाया। उन्हें सम्मानित भी किया। शिविर में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने एवीएल-36 अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन की भी सराहना की। नवीन गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि रक्त के महत्व को हर व्यक्ति समझे और अपने जीवन काल में समय-समय पर रक्त दान करे। हर तीन महीने के भीतर रक्त की पूर्ति शरीर में हो जाती है। रक्त दान किए हुए तीन महीने पूरे होने के बाद फिर से रक्त दान किया जा सकता है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि उनकी ओर से रक्त की प्रक्रिया थमनी नहीं चाहिए। जैसे ही समय पूरा हो, वे फिर से रक्त दान करके समाज, देश हित में यह पुण्य का काम कर सकते हैं। नवीन गोयल ने कहा कि एक समय होता था जब सरकारी अस्पतालों में खून के बदले खून देना पड़ता था। उस दौरान मरीजों की भी जान खतरे में पड़ जाती थी। क्योंकि रक्त दान तलाशने में समय बर्बाद होता था। अब सरकार की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में रक्त केंद्रों में व्यवस्था लागू की गई है कि अस्पताल में उपचाराधीन मरीज को बिना बदले का रक्त लिए ही खून दिया जाने लगा है। ऐसे में मरीज का उपचार करने में भी आसानी हो रही है। अनेक लोगों की जान समय पर उपचार, ऑपरेशन करके बचायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि इंसान के रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इंसान को इंसान का ही रक्त चढ़ाया जा सकता है। इसलिए हम सबको अपने रक्त का महत्व समझना चाहिए। इंसान का रक्त किसी भी सूरत में सडक़ों पर ना बहे, बल्कि किसी की नाडिय़ों में बहे, यह हमारी सोच और कार्य होना चाहिए।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की नवनियुक्त प्रेसिडेंट वंदना गजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देते क्लब के अन्य सदस्य व पदाधिकारी।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की नवनियुक्त प्रेसिडेंट वंदना गजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देते क्लब के अन्य सदस्य व पदाधिकारी।

वंदना गजेन्द्र गुप्ता बनीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की प्रेजीडेंट
-पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी दी बधाई

गुरुग्राम। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 द्वारा नव नियुक्त प्रेसिडेंट 2024-25 के कार्यक्रम में रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गजेंद्र गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी की नव नियुक्त प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता को क्लब अध्यक्षा बनने पर बधाई दी।

वन्दना गजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में महिलाओं का आना अच्छा संकेत हैं। घर-परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने वाली महिलाएं संस्थाओं में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश, समाज में पहले से महिलाएं ऊंचे ओहदों पर हैं। सीईओ बनकर महिलाएं संस्थानों की बागडोर संभाले हुए हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी अनेक महिलाएं समाज को नई दिशा दे रही हैं। इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी में भी अब महिलाएं बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं। वह रोटरी के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हंै। पहले सामाजिक कार्यों में ज्यादातर पुरुष ही अग्रणी भूमिका में होते थे। उन्होंने बताया कि जब वह रोटरी साउथ सिटी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बबिता यादव को क्लब की पहली महिला अध्यक्षा बनाया था। इससे पहले पुरुष ही क्लब अध्यक्ष बनते थे। गजेंद्र गुप्ता की बात का समर्थन करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 23-24 जितेंद्र गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24-25 महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की 24-25 की प्रेसिडेंट भी एक महिला हैं। उन्होंने कहा कि गुुरुग्राम के 12 रोटरी क्लब में केवल रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी की महिला प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता हंै। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए हम सब को मिलकर जुलकर प्रयास करना होगा। क्लब प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह अपने क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक कार्यों को करते हुए अपने क्लब को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगी।

Related posts

लालू का जन्मदिन फीका रहा

Newsmantra

President nod for triple talaq bill

Newsmantra

PM WARNING TO MINISTERS

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More