सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने इस्पात भवन में गिफ्ट मिल्क स्कीम का वर्चुअल उद्घाटन किया . निगमित समाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के चार जिलों नारायणपुर, कांकेर, बालोद और मोहला-मानपुर के विभिन्न गावों में रावघाट खदान परियोजना के क्षेत्र में 3000 बच्चों को फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया गया. है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने ये पहल करके छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ने, खेलने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने देश के भविष्य को शिक्षित करके राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के लिए शिक्षकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों के मुस्कुराते चेहरे को देखकर बहुत खुश हूं।