अपनी कम लागत वाली दो सहायक एयरलाइनों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के एकीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए एयर इंडिया समूह ने मंगलवार को एकल, एकीकृत आरक्षण प्रणाली और वेबसाइट की घोषणा की. विशेष रूप से, यात्री अब सभी नई एकीकृत वेबसाइट एयरइंडियाएक्सप्रेस डॉट कॉम पर बुकिंग करने और प्रबंधित करने और एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में चेक-इन करने में सक्षम हैं। नया बदलाव एयर एशिया एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंटीग्रेटेज रिजर्वेशन सिस्टम को लेकर हुआ है। एयर इंडिया के इस कदम से दोनों की एयरलाइंस के लिए एक ही वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग होगी।