मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का विमोचन – 25 से 27 सितंबर, 2023 तक जयपुर में आयोजित।
25 से 27 सितंबर, 2023 तक जयपुर में आयोजित होने वाले मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नई दिल्ली में विमोचन किया। मेघवाल ने कहा कि इस तरह के पोस्टरों के जरिए देशभर में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेट्स के प्रति जागरुकता फैलाने में मदद मिलेगी और सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।
लोक संवाद संस्थान के महासचिव कल्याण सिंह कोठारी, संस्थान की मैजिक मिलेट्स आयोजन टीम के सदस्य और गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कुणाल कोठारी तथा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस हेड डॉ. लता सुरेश ने मंत्री मेघवाल से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि अभिनव और अनूठे तरीके से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उनका हरसंभव सहयोग रहेगा।