newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Gurgaon

गुरुगाम में नासा द्वारा वर्गीकृत पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ाने का संदेश

  • राकेश दौलताबाद ने एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत रेयान स्कूल से की
  • इस अभियान में सेक्टर 40 आरडब्लूए के वाइस प्रेसिडेंट ने भी पौधारोपण किया और बच्चों को पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला|

गुरुग्राम: आज परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने सेक्टर 40 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में नासा द्वारा वर्गीकृत पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। पौधारोपण अभियान परिवर्तन संघ और स्कूल के सहयोग से किया गया | इस अभियान में राकेश दौलताबाद, सेक्टर 40 आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट, स्कूल की प्रधानाचार्या, बच्चों के अभिभावक और काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया | सप्ताहिक अभियान के पहले दिन 200 से अधिक पौधे लगाए गए| गुरुग्राम शहर को हरा भरा रखने के लिए परिवर्तन संघ द्वारा यह पौधारोपण अभियान गुड़गाँव और न्यू गुड़गाँव के विभिन्न स्थानो पर एक सप्ताह तक चलेगा |

बच्चों ने स्कूल के बाहर एक रैली निकाल कर हाथों में होर्डिंग, प्ले कार्ड्स, और कुछ स्लोगन लिखकर लोगो के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया| ‘इच वनप्लांट वन’, ‘ग्रीन नेचरबेटर फ्युचर’, बच्चों ने नारे लगाएँ| इस पौधारोपण अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर गुरुग्राम शहर के प्रदूषण स्तर को कम करना है साथ ही गुरुग्राम में वायु प्रदूषण को कम करने का राकेश दौलताबाद द्वारा एक अनूठा प्रयास है

पौधारोपण करते हुये परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने कहा “स्वच्छ वातावरण से ही कोई भी शहर खुबसूरत लगता है और हमारा प्रयास गुरुग्राम को हरा भरा करना है | गुरुग्राम शहर मे बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये गुरुग्राम में प्रमुख जगहों पर हमने खासकर नासा द्वारा वर्गीकृत पौधे लगाने की पहल कर रहे है और आज हमने इसकी शुरुआत की है| मैं स्कूल के बच्चो सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हू, जिंहोने पर्यावरण के प्रति उत्साह पूर्वक भागीदारी पेश की|”

इस पौधारोपण अभियान में लम्बी आयु के नासा द्वारा वर्गीकृत विभिन प्रकार के पौधे जैसे बौना खजूर, जामुन, एरेका पाम, एलिफेंट इयर फिलोडेंड्रोन, बसिल, अश्वगंधा इत्यादि शामिल है | ख़ासकर इन पौधों को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह छाया, शुद्ध ऑक्सीजन के साथ साथ फल देने वाले पेड़ भी है |

इस अभियान पर सेक्टर 40 आरडब्लूए के वाइस प्रेसिडेंट के.के चौधरी ने कहा कि “गुड़गाँव शहर के हरियाली को बरकरार रखने के लिए राकेश जी द्वारा यह पहल सराहनीय है, यह बहुत खुशी की बात है राकेश जी आरडब्लूए और बच्चों के साथ मिलकर पहल कर रहे है इसके लिए हम उनको तहे दिल से धन्यवाद देते है|”

पेड़ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण होते है, इसको हम भलीभाति जानते है | एक पेड़ लगाने का मतलब एक शिशु को जन्म देने के बराबर है क्यूंकि पेड़ रहेगा तभी मनुष्य स्वस्थ्य सांस ले सकेगा |

स्कूल की प्रधानाचार्या शिवाली शर्मा ने पर्यावरण के संरक्षण के प्रति युवा बच्चों के उत्साहपूर्वक भागीदारी की सराहना की और आगे कहा कि हम स्कूल के तरफ से राकेश दौलताबाद को उनके इस सरहनीय पहल के लिए धन्यवाद देते है|”

Related posts

M3M Foundation pledges to plant 10,000 trees using Miyawaki method at Tauru Anaj Mandi- Abha Bansal

Newsmantra

Vatika denies investment in any companies owned by Sameer Gehlaut

Newsmantra

Haryana needs to follow in the footsteps of Piplantari

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More