newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

कोरोना काल में फायदा देगी वसुबारस की पूजा

कोरोना काल में फायदा देगी वसुबारस की पूजा

 

 

कोरोना काल में बार बार इस बात पर चर्चा हो रही है कि वातावरण को शुद्ध कैसे रखा जाये और कैसे विषाणु से मुक्ति पायी जाये .इसमें एक कदम गाय के साथ जुडने से हो सकता है. हम ये नहीं कहते कि गौ मूत्र पीने से कोरोना भाग जायेगा लेकिन इतना तो तय है कि गौ मूत्र का सही मात्रा में सेवन आपकी इम्युनिटी बढा सकता है. इतना ही नहीं गाय का गोबर ठंडी के दिनों में घरों को गर्म रखता है तो गाय का दूध भी शरीर को मजबूत बना सकता है. जाहिर है इतने सारे फायदे देने वाली गाय की पूजा आपको कोरोना काल में मानसिक और शारीरिक फायदा दे सकती है.

 

हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार पौराणिक काल से कार्तिक के महीने में कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि  को गोवत्स द्वादशी मनाई जाती है। दीपावली के पूर्व आने वाली इस द्वादशी को गाय तथा  बछड़ों की पूजा-सेवा की जाती है। द्वादशी के दिन सुबह नित्य कर्म से निवृत्त होकर गाय तथा  बछड़े की पूजा करनी चाहिए। द्वादशी के व्रत में गाय के दूध से बने खाद्य पदार्थों का उपयोग  नहीं किया जाता है।

 

यदि अपने घर के आस-पास गाय-बछड़ा न मिले, तो उस परिस्थिति में गीली मिट्टी से  गाय-बछड़े की आकृति बनाकर उनकी पूजा की जा सकती है।

 

कैसे करें व्रत-पूजन

 

सबसे पहले द्वादशी का व्रत करने वालों को सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण  करना चाहिए, त‍त्पश्चात दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान करवाकर दोनों को  नया वस्त्र ओढ़ाया जाता है। दोनों को फूलों की माला पहनाकर माथे पर चंदन का तिलक  लगाएं, तत्पश्चात उनके सींगों को सजाएं। अब एक तांबे के पात्र में जल, अक्षत, तिल, सुगंधित  पदार्थ तथा फूलों को मिला लें। फिर निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुए गौ का प्रक्षालन करें।

 

मंत्र- 

 

क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते।

सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नम:।।

 

अर्थात- समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न सुर तथा असुरों द्वारा नमस्कार की गई  देवस्वरूपिणी माता (गौ माता) आपको बार-बार नमस्कार करता हूं तथा आप मेरे द्वारा दिए गए  इस अर्घ्य को स्वीकार करें।

 

तत्पश्चात गाय को उड़द की दाल से बने हुए भोज्य पदार्थ खिलाकर निम्न मंत्र का उच्चारण  करते हुए प्रार्थना करें।

 

सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता।

सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस।।

तत: सर्वमये देवि सर्वदेवैरलड्कृते।

मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरु नन्दिनी।।

 

अर्थात- हे जगदम्बे! हे स्वर्गवासिनी देवी! हे सर्वदेवमयी! मेरे द्वारा दिए गए इस अन्न को आप  ग्रहण करें तथा समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता नंदिनी आप मेरा मनोरथ पूर्ण करें। इस  प्रकार गाय-बछड़े का पूजन करने के पश्चात गोवत्स द्वादशी की कथा पढ़ें अथवा सुनें। इस दिन  दिनभर का व्रत रखकर रात्रि को अपने ईष्टदेव का पूजन करके गौमाता की आरती करें,  तत्पश्चात भोजन ग्रहण करके इस व्रत को संपन्न करें।

Related posts

Beating the odds, one lifesaving step at a time – Babita’s legacy of transforming Punpun

Newsmantra

Govt withdraws Manmohan Singh’s SPG cover

Newsmantra

Experience the Charm of Heritage and the Thrill of Adventure at Club Mahindra Jaisalmer 

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More