newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureHoroscope

आज आपका दिन विशेष लाभदायी है

?? दैनिक ?राशीफल ??
मेष:
आज के दिन चंद्रमा दिन-रात मेष राशि पर संचार करेगा। वहीं बुधवार पंचक दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर समाप्‍त होगा। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से राहुकाल प्रारंभ होगा और 3 बजे तक रहेगा। ऐसे में आज आपकी राशियों में तमाम परिवर्तन होंगे।
वृषभ:
आज आपका दिन अस्वस्थता और बेचैनी के साथ बीतने की आशंका। किसी का भला करने पर भी आप पर ही विपत्ति आ सकती है, पैसों का लेने-देन करने से पहले विचार कर लें।
मिथुन:
आज आपका दिन विशेष लाभदायी है, निवेश, व्यापार, नौकरी, विद्या सभी क्षेत्रों में आज लाभ ही लाभ के संकेत हैं, सभी कार्य फलीभूत हो सकते हैं।
कर्क:
आज आप हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे, नौकरी में आपके उच्चाधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह:

भाग्य के साथ पूर्व निर्धारित कार्य की तरफ आज आपको प्रयास करना होगा, धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहने की संभावनाएं बन रही हैं।
कन्या:
आज के दिन किसी भी नए कार्य का श्री गणेश करने से पहले किसी की राय ले लें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सोच-समझकर यात्रा करें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
तुला:
आज आपका दिन आनंद में बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति की राय पर ध्यान दें।
वृश्चिक:
सुख- शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है। अधूरे कार्य संपन्न हो सकते हैं। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी।
धनु:
आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी। मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी, बौद्धिक चर्चाओं में भाग ले सकते हैं।
मकर:
आज आपकी मनःस्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित कर सकती है। मन को सबल रखें। परिवार में क्लेशमय वातावरण हो सकता हैं।
कुंभ:
मानसिक रुप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। अगर आपको कोई चिंता है तो जल्‍दी ही वह दूर हो सकती है।
मीन:
आज आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। आज के दिन अगर धन निवेश करना है तो किसी की राय लेकर करें। सितारे कहते हैं कि खुद पर विश्‍वास रखकर कार्यों को क्रियान्वित करें।

? आपका दिन मंगलमय हो ?

Related posts

Bahrain Tourism and Exhibitions Authority Announces the 8th Edition of Bahrain Food Festival 2024

Newsmantra

दिन उत्साहवर्धक है

Newsmantra

शुक्रवार, मई 24, 2019

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More