newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
UTTAR PRADESH

गोल्फ सिटी नॉएडा सेक्टर-75 के रिहायशी इलाके में चल रेस्टोरेंट में कल रात आग लगने से निवासियों में है दहशत, इसके पहले भी लग चुकी है आग

नॉएडा, 16 मई 2022: हाल ही में दिल्ली से लेकर देश के अन्य जगहों पर आग लगने की घटनाएं देखी गयीं हैं इस दौरान जान-माल का भी बहुत नुकसान हुआ है। प्रशासनिक लापरवाही के साथ ही यह मानवीय लापरवाही भी कही जा सकती है। एक ऐसा ही मामला नॉएडा सेक्टर-75 में एक रिहायशी इलाके गोल्फ सिटी का है, जहाँ रिहायशी बिल्डिंग के नीचे ही कई रेस्टोरेंट चलते हैं और वहां तंदूर भठ्ठी की आंच और धुएं से रहने वाले लोग बहुत मुश्किल में रहते हैं। कल रात यहाँ भीषण आग लगी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और बिल्डर के अनदेखी से इसका कोई उपाय नहीं निकला। इससे पूर्व भी यहाँ आग लगी थी लेकिन सुरक्षा की अनदेखी की गयी। कल की घटना को लेकर प्रशासन ने थोड़ी सख्ती भी दिखाई, लेकिन बात आई गयी हो गयी। चूँकि यह रिहायशी बिल्डिंग है और नीचे तीन दुकानें कामर्शियल हैं जिसमें रेस्टोरेंट चल रहे हैं, उनकी तंदूर भठ्ठी लगातार चल रही है जिससे उसके उपर रहने वाले निवासी डर के और दहशत के साये में जी रहे हैं, कब कोई अनहोनी हो जाये पता नहीं । बिल्डिंग के निवासियों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सुचना, पत्रक के माध्यम से दी है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रक का कोई रिसीविंग नहीं दिया गया है। यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है की यहाँ 15 मई 2022 की रात में भीषण आग लगी एवं उसके पहले भी लगी थी, और आगे कुछ भी हो सकता है। प्रशासन और बिल्डर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिए तो मामला बिगड़ते देर नहीं लगेगी। बिल्डर हो इस बाबत ठोस कार्यवाही करते हुए बिल्डिंग के नीचे रेस्टोरेंट को बंद करवाना चाहिए तथा प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे वहां रहने वाले निवासी सुकून से रह सकें।

Related posts

M3M Foundation felicitates 134 primary teachers from Shamli district on Teachers’ Day

Newsmantra

12 Dead by a Cylinder Blast In UP

Newsmantra

LuLu India Shopping Mall, Lucknow Bags Images Shopping Centre Award 2022

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More