newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Gurgaon

स्वर्गीय श्री लाल चंद बंसल जी के जन्मदिन के अवसर पर एम3एम फाउंडेशन ने वृद्ध, अनाथ, एवं मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ खुशियां बांट, अनोखे अंदाज में मनाया नए साल का जश्न

 

  • इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन द्वारा 600 से अधिक लोगों को गर्म कपड़े भी वितरित किए
  • · लोगों के मुस्कुराते चेहरे और उनकी दुआएं नए साल की शुरुआत के लिए तोहफे की तरह हैं।

गुरुग्राम: 2023: नए साल का जश्न हर तरफ लोग अपने अपने तरीके से मना रहे है लेकिन आज गुरुग्राम में कुछ अलग अंदाज में ऐसे लोगों के साथ जश्न मनाते देखा गया जहां वृद्ध, अनाथ एव मानसिक रूप से बीमार लोगों के चेहरे पर जो खुशी थी वो देखने लायक बनती थी। स्वर्गीय श्री लाल चंद बंसल जी (एम3एम फाउंडेशन के संस्थापक) के जन्मदिन के अवसर पर एम3एम फाउंडेशन ने वृद्ध, अनाथ, एवं मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ खुशियां बांट, अनोखे अंदाज में मनाया नए साल का जश्न। इस तरह के 600 से अधिक लोगों को खाना भी खिलाया गया तथा उन्हें गर्म कपड़े भी वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम द अर्थ सेवियर फाउंडेशन के साथ मिलकर उनके सोहना स्थित आश्रम पर किया गया l उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और एम3एम फाउंडेशन का धन्यवाद भी दिया। पिछले ही के महीने में एम3एम फाउंडेशन द्वारा 12000 से अधिक लोगों को गर्म कपड़े वितरित किया गया था और आज यह कार्यक्रम नए साल के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर आप एम3एम ग्रुप से अनिका बंसल, पीयूष बंसल, एम3एम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्य महाजन तथा फाउंडेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे।

एम3एम ग्रुप की अनिका बंसल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि, नए साल की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती जहां पर वृद्ध, अनाथ तथा मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ आपको समय बिताने का मौका मिले।

इस अवसर पर डॉ. पायल कनोडिया, चेयरपर्सन एंड ट्रस्टी, एम3एम फाउंडेशन) ने कहा, “दादा जी अब दुनियां में नही है लेकिन उनका आशीर्वाद हम सबके साथ है। दूसरों की मदद करने से, संकट के समय दूसरों के साथ रहने से खुशी मिलती है। और आज हमे बेहद खुशी है की जिनका कोई नही है, वृद्ध है और जो मानसिक रूप से बीमार है ऐसे लोगों का सहारा बनना और उनके साथ खुशियां बांटना अपने आप में गौरव का पल है। हमारे कार्यक्रम कर्तव्य के तहत “शेयर फॉर केयर” पहल जरूरतमंद लोगों की मदद करके खुशियां फैलाने की दिशा में एक कदम है।“

एम3एम फाउंडेशन अपने ‘कर्तव्य’ कार्यक्रम के तहत लोगों की पीड़ा कम करता है और संकट के समय में समुदायों की मदद करता है। “शेयर फॉर केयर” पहल इस कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

ज्ञात हो कि “शेयर फॉर केयर” पहल खुशी बांटने की दिशा में एक प्रयास है और पहल एम3एम फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय लाल चंद बंसल जी द्वारा शुरू की गई थी और कई वर्षों से जारी है।

Related posts

Soul Miracles organises Third Annual Cancer Prevention and Healing Event

Newsmantra

Signature Global Secures ISO 27001 Certification for Information Security Management System

Newsmantra

Dwarka Expressway and New Gurugram emerged as most demanding real estate hubs

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More