शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कष्टकारी बताया गया है. माना जाता है कि शनि की इस अवस्था में व्यक्ति को कई तरह की चुनौती और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में मौजूद हैं.
2021 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष शनि देव सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार अगले वर्ष यानि 2022 में होने जा रहा है.
शनि वक्री 2021
मकर राशि में वर्तमान समय में शनि वक्री हैं. बीते 23 मइ्र 2021 को शनि मार्गी से शनि वक्री हुए थे. एक बार फिर शनि मार्गी होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2021 को शनि मकर राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं.
शनि की साढ़ेसाती
धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह जब जन्म राशि से पहले, दूसरे और 12वें भाव में हो तो शनि की साढ़ेसाती की स्थिति बनती है. शनि की तीन चरण बताए गए हैं. वर्तमान समय में धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है, जबकि मकर राशि पर मध्य और कुंभ राशि पर पहला चरण चल रहा है. मान्यता है कि शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण अधिक चुनौती और परेशानी प्रदान करता है. साढ़ेसाती के तीसरे चरण में शनि देव शुभ कार्यों का फल भी प्रदान करते हैं.