भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। राहत इंदौरी कल रात से आईसीयू में भर्ती थे।
राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में कल रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे सतलज केे अनुसार राहत इंदौरी (70) को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया जो एक Covid स्पेशल अस्पताल है। आज शाम उनका निधन हो गया।
[इंदौरी साहब* की यह ग़ज़ल
previous post