newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Mantra View

ये एक्ट आफ गाड नहीं एक्ट आफ ह्यूमन है

इन दिनों परेश रावल की फिल्म याद आ रही है जिसमें वो भूकंप के बाद जब बीमा कंपनियां उसे मुआवजा देने से मना कर देती है तो वो ईशवर पर ही मुकदमा कर देता है . फिल्म में वो मुकदमा तो जीत जाता है लेकिन समाज की मानसिकता नहीं बदल पाता जहां उसको भी लोग भगवान बना देते हैं .मजे की बात ये कि ये फिर कोरोना की महामारी में भी हो रहा है . पूरी दुनिया के बडे बडे राजनेता किसी ना किसी की तलाश में लगे है जहां ये कह सकें कि ये सब तो मेरे नहीं उसके कारण हो रहा है .

लार्ड एक्शन ने लिखा है कि दुनिया में ऐसी कोई भी महामारी इतनी भयानक नहीं जिसके लिए इंसान खुद के अलावा किसी और को जिम्मेदार ठहरा सके . इन दिनों लिओपोल्ड कोल्हर की एक किताब द ब्रेकडाउन नेशन पड रहा हूं जिसमें दुनिया में महामारी या संकट के समय प्रागैताहिसिक काल से ही अब तक बताये जा रहे बहानों या थ्योरीस की बात की गयी है.
दरअसल जब से मानव से समाज बनाया और सर्वाईवल आफ फिटेस्ट जैसी थ्यौरी पर काम करना शुरु किया तब से ही लालच , मोह

खुदगर्जी , सुरक्षा के नाम पर दूसरे की बलि जैसी बातें भी बढती गयी .इनसे ही किसी भी संकट या गलती के लिए दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की बात सिसटम में समाहित हो गयी है.

शुरुआती दौर में इंसान जब सिर्फ शिकार पर था और थोडा समाज बनने लगा तो काल्पनिक शक्ति को ही सर्वशक्तिमान मानने लगा .इसमें पहले ताकतवर के राज की बात आयी फिर दैवीय शक्ति की और उसके साथ ही दानवी शक्ति की . आज भी यही है बीमारी के समय कुछ इसे दैवीय प्रकोप यानी एक्ट आफ गाड बता रहे है तो कुछ इसे शैतान का प्रकोप बता रहे है. कुछ प्रकृति का प्रकोप जैसी थ्योरी पर काम कर रहे हैं.

बडे बडे देश एक दूसरे पर इल्जाम थोप रहे है .अमेरिका अपनी गलती के बजाय चीन और विशव स्वास्थय संगठन को जिम्मेदार बता रहा है तो चीन में ही कुछ लोग शी जिनपिंग या कुछ अफरीकी मूल के लोगो को जिम्मेदार बता रहे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी गांव में बीमारी फैलने पर किसी एक महिला को चुडैल बताकर उसे जला दिया जाता है या फिर किसी भी बडी घटना पर कोई एनकाउंटर हो जाता है . अगर बात बन गयी तो ठीक नहीं तो फिर किसी नये की तलाश की जाती है .

भारत में भी महामारी के समय कभी मोदी , कभी बीजेपी या कांग्रेस शासित सरकार को तो कभी मजदूरों को इसके लिए जिम्मेदार बताने में समूचा मीडिया लगा है . कारपोरेट दफ्तरों में भी मंदी में लोग तलाशे जा रहे है जिनको जिम्मेदार बताया जा सके . उनकी छंटनी की जायेगी .उघोग जगत इसी नाम पर सरकार से फायदे उठाना चाहता है . वो चाहता है कि मजदूर 8 के बजाय 12 घंटे काम करे ताकि ज्यादा उत्पादन हो तो घाटा कम हो .मजदूर को लगता है कि फायदा तो सेठ का ही होगा उसका तो शोषण ही होगा .अब यहां कोई पूंजीवादी होना चाहता है तो कोई साम्यवादी तो कुछ समाजवादी हो जाये लेकिन कोई ये मानने को तैयार नहीं होगा कि उसकी अपनी भी जिम्मेदारी है .

सेपियन्स लिखने वाले हरारी बाबा को फिर से एक पढ़ना चाहिये .वो भी कह रहे है कि अगर इस महामारी के बाद पूरी दुनिया अपने साथ साथ दूसरे इसमे प्रकृति के बारे भी सोचने लगे तो शायद आगे दुनिया चलेगा वरना तो हम सब जोम्बी यानि मुर्दो की तरह रहेगे जो अपने फायदे के लिए पहले दूसरों को और फिर खुद को ही खाने लगेगा .

Related posts

Coronavirus cases rise to 4100 in India

Newsmantra

Recovery rate fast moving to touch 60%

Newsmantra

Use of Plastic Waste in Development of Road

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More