आज के जमाने में ऐसे कई किस्से हमने सुने है जिसमे बेटा ही कलयुगी हो गया है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है बोरीवली का। एकलौते बेटे ने अपने ही बाप के नाम पर फर्जीवाड़ा किया और दो अलग अलग बैंक से २.५ करोड़ का लोन बाप के फर्जी हस्ताक्षर करके लिया .अब बेटा ना ही बैंक का इएमआई भर रहा है ना ही बाप का फोन उठा रहा है
दरअसल मामला ऐसा है की ७६ वर्षीय हस्तिमल जैन ने आज से १० साल पहिले बोरीवली के मोक्ष प्लाज़ा में तीन दूकान खरीदी थी इन तीन दुकान में उनका बेटा प्रमोद मांडोत @ प्रमोद जैन व्यापार करता था.लेकिन व्यापार में उसे भारी नुक्सान होने लगा.तब पिता ने अपने बेटे को अपनी तीन दुकान में रेडीमेड गारमेंट का व्यापार करने की इजाजत दी.बेटा बाप की दुकान में कपड़े की दुकान चलाने लगा
लॉक डाउन में तीन महीने तक दूकान भी बंद थी. अपने व्यापार के बारे में प्रमोद अपने पिता को कुछ भी नहीं बताता था। ऐसे में लॉक डाउन के बाद हस्तिमल जैन अपनी दुकान में गए
ओक्टोबर के पहिले हफ्ते में जब वह अपनी दूकान को देखने गए तो जैसे ही ताला खोला उनकी आँख के सामने दूकान खाली थी कचरे का ढेर लगा हुआ था। दूकान से पूरा सामान गायब था और वहाँ बैंक के कुछ कागज़ गिरे हुए थे। जब उन्होंने बैंक के कागज़ देखे तो उनकी आँख फाड़े की फाड़े रह गयी। . बैंक की कई नोटीस थी जिसमे ईएमआई नहीं भरा गया था।जिसकी नोटिस थी
. जब ने बैंक से पूछताछ की तो पता चला की उनके नाम पर दो अलग अलग बेंक से २.५ करोड़ का लोन ३० अगस्त २०१९ को पास हुआ है। .
जब उन्होंने जांच कराई तो पता चला की बेटे ने ही फर्जीवाड़ा करके बैंक से बाप के नाम पर २. ५ करोड़ का लोन लिया है. फर्जी हस्ताक्षर किये गए और अब लोन की भरपाई के लिए emi भी नहीं भर रहा
हस्तिमल को यह जानकर बड़ा दुःख हुआ की उनका खुद का खून ऐसे फ़र्ज़ीवाडा कैसे कर सकता है क्योंकि अगस्त २०१९ में
हस्तिमल जैन २२ अगस्त पर्युशन करने के लिए राजस्थान ट्रैन से निकल गए। ४ सितम्बर तक वह राजस्थान के फालना में थे रहे जैसे ही पर्यूषण ख़तम हुए वह मुंबई लौट आये . जब वह मुंबई में थे ही नहीं तो बैंक ने कैसे लोन पास कर दिया.
बेटे के फ़र्ज़ीवाडे से परेशान होकर हस्तिमल जैन मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में मामला दर्ज करने के लिए गए लेकिन उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की मामला ३ करोड़ के आसपास का है इसलिए उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है जिसके बाद उन्होंने ८ ओक्टोबर को इस मामले में बोरीवली पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। बोरीवली पुलिस ने एनसी लेकर जांच शुरू की है
हस्तिमल जैन ने अब अपने बेटे को घर परिवार से बेदखल कर दिया है और बेटे को कानूनी नोटिस भी भेज दी है
जब बेटा ही कलयुगी निकलेगा तो बेसहारा बाप कहा जाएगा