newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

अग्रिवीर बनकर देश सेवा करने में अग्रणी रहें युवा: सुधीर सिंगला

अग्रिवीर बनकर देश सेवा करने में अग्रणी रहें युवा: सुधीर सिंगला

-शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही यह बात

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्र सेनानी हॉल में आजाद हिन्द फौज की उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम द्वारा आयोजित शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक सुधीर सिंगला ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सबको अपने सैनिकों पर गर्व है, जो देश की सीमाओं पर तैनात रहकर देश को सुरक्षित बनाए हुए हैं। वो अपनी रातों की नींद, दिन की चैन गंवाते हैं ताकि हम सब सुरक्षित और चैन से रहे सकें। सैनिकों के सम्मान में हर नागरिक हमेशा आगे रहना चाहिए। युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए केंद्र सरकार अग्रिवीर योजना लेकर आई। इसमें एक युवा सेना में भी रह सकता है और फिर वापस अपने घर आकर अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकता है। युवाओं के इस देश में मोदी सरकार का यह फार्मुला बेहद खास है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को इस तरह से भी देश की सेवा करने में रुचि दिखाते हुए सेना में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने सैनिकों के साथ शहीदों के परिवारों को भी लाभ और उचित सम्मान देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि सैनिक और अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं। सेना में रहने वाला जवान जीवन भर अनुशासन में रहता है। समाज में भी वह समय का पाबंद और अनुशासन ही सिखाता है। एक सैनिक अपनी शौर्यता, बहादुरी और जांबाजी से देश के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बनता है। हमारा देश युवाओं का देश है। युवाओं की सेना में अधिक रुचि होनी चाहिए। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य कपूर सिंह दलाल, विजेंदर सिंह, ठाकरान, बलजीत सिंह, श्रीकृष्ण यादव, रोशनलाल यादव, जय भगवान फौगाट, दीपक बैनीवाल, योगेश यादव, इन्द्र सिंह हंस, जितेंद्र गहलोत, समरजीत सिंह समेत कई सदस्य शामिल रहे।

Related posts

लोकगीतों के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान, विजय प्रकाश बोले-छठ जैसी सफाई हर दिन हो पटना।

Newsmantra

Deep Sidhu Arrested

Newsmantra

WCD MinistrySmriti Irani takes charge

Newsmantra