newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

शहीद भगत सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: सुधीर सिंगला

शहीद भगत सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: सुधीर सिंगला

-शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने भी की शिरकत
-सेक्टर-5 चौक से शहीद भगत सिंह पार्क तक 500 बाइक के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-3 में शहीद भगत सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु ने भी शिरकत की। जन सेवा संगठन की ओर से सुरेंद्र सांगवान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम से पहले पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्दर कटारिया की ओर से विधायक सुधीर सिंगला के साथ शहीद भगत सिंह सेक्टर-5 चौक से शहीद भगत सिंह पार्क तक करीब 500 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक सुधीर सिंगला ने आयोजकों का धन्यवाद किया।

शहीद भगत सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: सुधीर सिंगला

अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भगत सिंह देश के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया था। ऐसे वे जांबाज थे। उनका बलिदान देश में भुलाया नहीं जा सकता। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों का बलिदान, उनके संघर्ष को कभी भूलना नहीं है। पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमें यह स्मरण रहना चाहिए। महापुरुषों को उनकी जयंती, पुण्यतिथि पर जरूर याद किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला के समक्ष कुछ मांगें भी रखीं, जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए विधायक ने आश्वासन दिया। जन सेवा संगठन की ओर से सुरेंद्र सांगवान ने कहा कि शहीदों को सम्मान देना हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उनके प्रयासों, बलिदान से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्दर कटारिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को सम्मान दिया गया है। भविष्य में भी इस तरह की यात्राएं निकाली जाएंगी। कार्यक्रम में कपूर सिंह दलाल, अतर सिंह संधु, कर्नल दलजीत सिंह, खेमचंद शर्मा, सुरेंद्र संगवान, पवन यादव, रमेश डांगी, मुकेश शर्मा, आशीष गोयल, सुरेंद्र श्योकंद, रमेश जाखड़, जुगल रैना, नरेंद्र कटारिया, रवींदार त्यागी, बलवान सैनी, भोला प्रजापति, नायब सिंह, अनिल तंवर, रामावतार यादव, अरुण कौशिक व अन्य गणमान्य शामिल रहे।

Related posts

Manmohan Singh criticised the government for the economic slowdown.

Newsmantra

अग्रिवीर बनकर देश सेवा करने में अग्रणी रहें युवा: सुधीर सिंगला

Newsmantra

All-party meet on Sunday

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More