एसजेवीएन ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में निदेशक (कार्मिक) श्री अजय कुमार शर्मा द्वारा कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की गई। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह नैतिक आचरण, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है तथा सभी से भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसजेवीएन 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक निवारक सतर्कता उपायों पर केंद्रित तीन माह का अभियान भी चला रहा है, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएँ, जागरूकता कार्यक्रम और सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष की थीम है—“सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी।”
