newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

पीएम मोदी ने दिया तुष्टिकरण के खिलाफ संतुष्टिकरण का नया नारा

पीएम मोदी ने दिया तुष्टिकरण के खिलाफ संतुष्टिकरण का नया नारा

पीएम मोदी ने दिया तुष्टिकरण के खिलाफ संतुष्टिकरण का नया नारा

नई दिल्ली। भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया और उनसे संवाद भी किया। इस दौरान वे विरोधियों पर भी खूब बरसे। पटना में विपक्ष के महाजुटान पर तंज कसा तो बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से दस लाख भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद किया और तुष्टिकरण के खिलाफ संतुष्टिकरण का नया नारा दिया।

बिहार की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ जातियों पर ही विशेष ध्यान दिया गया और कई जातियों की घोर उपेक्षा की गई। बिहार को दलित-महादलित जातियों में बांट दिया गया। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की इस नीति से समाज को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। पटना में विपक्ष के महाजुटान को फोटो सेशन करार दिया और कहा कि पटना में जुटे विपक्षी दलों के घोटाले की लिस्ट इतनी लंबी है कि कोर्ट भी थक गई है। पीएम यहीं नहीं रूके, कहा-20 लाख करोड़ घोटाला करने वाले एक मंच पर जुटे। कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ का 2जी घोटाला, 70 हजार करोड़ रुपये का कॉमनवेल्थ घोटाला से लेकर हेलिकॉप्टर और सबमरीन घोटाले तक हुए। यानी ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहा जो कांग्रेस के घोटालों से अछूता रहा हो। राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला से लेकर इनकी घोटालों की सूची इतनी लंबी है कि सजा देते-देते कोर्ट भी थक गईं। पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि इनके घाटालों को लोग भूले नहीं है। आज मैं भी एक गारंटी देता हूं कि हर घोटालेबाज पर कार्रवाई होगी।

पटना में जुटे विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 या 2019 के चुनाव में इनमें इतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी अभी दिख रही है। दरअसल, इन सभी विपक्षी दलों की बेचैनी से यह साफ जाहिर है कि ये देश की जनता का मूड समझ गए हैं। देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है। इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने भोपालआए थे। उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के दस लाख कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने एक घंटा 52 मिनट भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। खास बात यह रही कि पहली बार उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूछे गए सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए अपनी बात रखी।

Related posts

Voter ID card goes digital

Newsmantra

भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के नायकों को ढूंढकर दिया है सम्मान: नवीन गोयल

Newsmantra

3 CONG MLA DISQUALIFIED: KARNATAKA

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More