– मणिहार समाज ने विशेष तौर पर जयपुर में तैयार करवाया सुहाग प्रतीक
– भव्य आयोजन कर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के पदाधिकारियों को सौंपा बाॅक्स
गुरुग्राम, 19 जनवरी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामभक्तों के भाव चरमोत्कर्ष पर हैं। अपनी आस्था अभिव्यक्त करने के लिए लखेरा समाज ने अखंड सौभाग्य का प्रतीक सुहाग चूड़ा अयोध्या भेजा है। विशेष रूप से तैयार करवाया गया यह सुहाग चूड़ा भव्य आयोजन के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को सौंपा।
बादशाहपुर के श्रीगोविंद मंदिर में आयोजित समारोह से पहले लखेरा समाज (मणिहार) की महिलाओं व पुरूषों ने सुहाग चूड़ा की भव्य यात्रा निकाली। महिलाएं सुहाग चूड़ा को सिर पर रखकर फूल बरसाते हुए मंदिर में पहुंची। यहां पहले से मौजूद विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बजरंग दल समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को सुहाग चूड़ा सौंप दिया। अखिल भारतीय लखेरा समाज के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व डिप्टी डायरेक्टर (चुनाव) संतलाल गहलौत व जिलाध्यक्ष नरेश चैहान ने बताया कि सुहाग चूड़ा विशेष तौर पर जयपुर के कारीगरों से तैयार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि लखेरा (मणिहार) समाज सदैव शुभ कार्यों में समाज में अग्रिम भूमिका निभाता रहा है। भगवान श्रीराम माता जानकी के सुहाग हैं और सुहाग चूड़ा अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है। इसमें भी लाख का महत्व बहुत अधिक होता है।
