newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Research and Education

स्प्रिंगर नेचर का इंडिया रिसर्च टूर देशभर के शोधकर्ताओं से जुड़ने की पहल के तहत आज आईआईटी खड़गपुर पहुँचा

स्प्रिंगर नेचर का इंडिया रिसर्च टूर आज आईआईटी खड़गपुर पहुँचा

खड़गपुर, 30 अक्टूबर, 2025: स्प्रिंगर नेचर का ‘इंडिया रिसर्च टूर 2025’, जो शोध की सत्यनिष्ठा, समावेशन और नवाचार को प्रोत्साहित करने की देशव्यापी पहल है, आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर पहुँचा। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और शोधकर्ताओं ने भारत में शोध के भविष्य पर विचार-विमर्श किया।

यह यात्रा 6 अक्टूबर से 13 नवंबर 2025 तक चलेगी और इसमें 7 राज्यों के 15 शहरों के 29 संस्थान शामिल होंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘ओपन एक्सेस’ और ‘ओपन साइंस’ को बढ़ावा देना, शोध की ईमानदारी को मजबूत करना, ई-बुक्स के उपयोग को प्रोत्साहित करना, संपादकीय बोर्ड के सदस्यों की भर्ती में सहायता करना और शोध में विविधता व समावेशिता को बढ़ावा देना है।

स्प्रिंगर नेचर इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि ने आईआईटी खड़गपुर में इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा, ” आईआईटी-खड़गपुर भारत में अनुसंधान उत्कृष्टता का प्रतीक है। इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयुक्त विज्ञान (एप्लाइड साइंस) के क्षेत्र में अपने अग्रणी कार्यों के समृद्ध इतिहास के साथ, यह संस्थान राष्ट्रीय और वैश्विक चुनौतियों के समाधान गढ़ने में निरंतर योगदान दे रहा है। इंडिया रिसर्च टूर के माध्यम से हमारा उद्देश्य आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं के साथ सहयोग बढ़ाना, ज्ञान तक ओपन एक्सेस को प्रोत्साहित करना और ऐसा नवाचार विकसित करना है जो पश्चिम बंगाल राज्य सहित पूरे देश की प्रगति को नई दिशा दे सके।”

स्प्रिंगर नेचर द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इंडिया रिसर्च टूर 2025 का औपचारिक उद्घाटन 6 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) में किया गया। तब से यह यात्रा उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड होते हुए कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँची है। इस पहल का उद्देश्य शोध सहयोग को प्रोत्साहित करना, ज्ञान के आदान-प्रदान को सशक्त बनाना और शोध में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। आईआईटी खड़गपुर में आयोजित सत्र के पश्चात अब यह टूर कोलकाता पहुँचेगा, जिसके बाद इसका अगला पड़ाव पूर्वोत्तर भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में होगा।

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में “इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस” का दर्जा प्राप्त करने वाला आईआईटी खड़गपुर न केवल भारत का पहला आईआईटी है, बल्कि यह तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक वैश्विक रूप से प्रतिष्ठित संस्थान भी है। इस संस्थान ने भारत के शोध पारिस्थितिकी तंत्र (research ecosystem) को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त विज्ञान (एप्लाइड साइंस) और प्रबंधन जैसे विविध क्षेत्रों में अपने अभिनव और प्रभावशाली कार्य के लिए प्रसिद्ध आईआईटी खड़गपुर ने ऐसे शोध कार्य किए हैं, जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय विकास में योगदान दिया है, बल्कि वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति को भी दिशा दी है।

इंडिया रिसर्च टूर के तहत आईआईटी खड़गपुर में आयोजित संवाद का उद्देश्य यह जानना है कि यहाँ के शोधकर्ता भारत की विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को आगे बढ़ाने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं।

इंडिया रिसर्च टूर 2025 के मुख्य स्तंभ:
• ओपन एक्सेस (Open Access) को बढ़ावा देना और वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) पहल के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
• रिसर्च इंटीग्रिटी (शोध की सत्यनिष्ठा) और प्रकाशन क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका पर चर्चाओं को प्रोत्साहित करना।
• ‘हर रिसर्च, आवर फ्युचर’और ‘रिसर्च एंबेसडर प्रोग्राम’ जैसे पहलों के माध्यम से विविधता और समावेशन (Diversity and Inclusion) को बढ़ावा देना।
• ज्ञान के लोकतांत्रिकरण और उसकी सुलभता को सुदृढ़ बनाकर संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (UN SDGs) का समर्थन करना।
अपने व्यापक दायरे, पहुंच और उद्देश्य-केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ, इंडिया रिसर्च टूर 2025 केवल एक आउटरीच पहल नहीं है, यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका लक्ष्य शोधकर्ताओं को सशक्त बनाना, सहयोग को प्रोत्साहित करना और भारत की “विकसित भारत” की यात्रा को गति देना है।

Related posts

IIM Sambalpur Announces Independent Admissions for MBA Programme 2025-27

Newsmantra

India’s leading Edtech UNIVO doubles its hiring plans

Newsmantra

Galgotias University Strengthens India–Russia Academic Ties at Prestigious Trade and Education Forum

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More