newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

सोहना की लाड़ली बेटियों का शिक्षा का अधिकार -सुरक्षित सफर। कल्याण सिंह चौहान 

सोहना की लाड़ली बेटियों का शिक्षा का अधिकार -सुरक्षित सफर। कल्याण सिंह चौहान 
देश की उन्नति का आधार हैं बेटी। समाजसेवी धर्म सिंह चौहान।  कालेज छात्राओं को मुफ़्त बस सुविधा ।चहक उठी बेटिया
सोहना गुरुग्राम । कालेज तक आने जाने वाली छात्राओं को बस का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र की बेटियों को यातायात की मुफ़्त बस सेवा की सौग़ात मिल गई हैं।सोहना बस स्टैंड से गुरुग्राम बस स्टैंड तक बेटियों को मुफ़्त में बस यातायात की सुविधा बुधवार से आरंभ कर दी गई। क्षेत्र  की कालेज में पढ़ाई कर रही बेटियों को यह सौग़ात प्रमुख समाजसेवी एवम् भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक  व गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान की ओर से  प्रदान की गई।उन्होंने अपनी ओर से सोहना क्षेत्र की छात्राओं के लिए दो बस सेवा का प्रबंध किया हैं ।बस में छात्राओं को मुफ़्त में यात्रा की सुविधा मिलेगी।पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह के चाचा धर्म सिंह चौहान,स्कूल के चेयरमैन विजय चौहान,ज़िला परिषद के उप चेयरमैन ओमप्रकाश सिलानी,सोहना नगरपरिषद चेयरमैन के पति लेखराज ने नारियल फोड़ कर बस को हरी झंडी दिखा सोहना बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए रवाना किया।
सोहना की लाड़ली बेटियों का शिक्षा का अधिकार -सुरक्षित सफर। कल्याण सिंह चौहान 
सोहना की लाड़ली बेटियों का शिक्षा का अधिकार -सुरक्षित सफर। कल्याण सिंह चौहान 
पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह ने बताया कि बेटी हैं तो आज हैं बेटी हैं तो कल हैं ।बेटी के इस स्लोगन को सच में चरितार्थ करना होगा।बेटी शिक्षित ओर संस्कारी बनकर घर समाज ओर देश की उन्नति में सहयोग दे रही हैं यह गौरव की बात हैं। सोहना के समीपवर्ती गांव में रहने वाली बेटियों को यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही थी।उनका मानना हैं अगर बेटियों को अवसर और सुविधा मिले तो निश्चित रूप से क्षेत्र देश ओर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उनकी इस ओर एक छोटा सा प्रयास हैं। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं।बेटियों बेटियों के भविष्य संवारनेके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।कई महीना पहने उन्होंने सोहना से गुरुग्राम कालेज तक बेटियों को मुफ़्त बस सेवा उपलब्ध करवाने की सोच पाली थी जो आज से शुरुआत कर दी गई।इस मौकेपर व्यापार मंडलसंघ केअध्यक्ष मनोज बजरंगी,नगरपरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज,सिंगला,पार्षद नीरज सिंगला,पार्षद परमिंदर यादव,पार्षद हरीशनंदा,पार्षद मोगली,खेल समिति सदस्यअनिल जैन,बल्ले प्रधान,ब्लाक समितिअध्यक्ष के प्रतिनिधि विक्की डागर,लवली प्रधान, ज़िला पार्षद श्री भगवान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान उर्फ मंटू,कपिल सैनी पार्षद नगर परिषद सोहना, नीरज सिंगला पार्षद गुरबचन सिंह पार्षद, अशोक यादव आर डब्लू प्रधान सेक्टर 23, जयवीर नंबरदार लोहसिघानी सुनील  हारून सरपंच सचोली,प्रदीप गर्ग पूर्व अध्यक्ष किराना एसोसिशन, बॉबी जैन प्रधान सराफा (सुनार )यूनियन,अनिल जैन, ललित राघव एडवोकेट, बिरजू अधाना समाजसेवी सांप की नगली, प्रवीण खटाना, राजीव सिंगला सोहना,  हरपाल पहलवान लाखुवास,दिनेश टंडन, बृजेश कुमार, संजय कुमार सोहना,रमेश, तरुण कुमार,अन्नू कुमार, कामेश कुमार मेंबर,नुनेरा सरपंच मुफीद,अहमदजान पूर्व सरपंच नुनेरा, सहित सोहना ओर आसपास क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी ने इस बस सुविधा की आरंभ की गई पहल को लेकर पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान की सराहना की।

Related posts

Congress issues notice to Sachin Pilot

Newsmantra

Srilankan President Anura Kumara Disanayaka welcomed at Presidential Palace in New Delhi

Newsmantra

एनडीए की तरफ झुकाव के सवाल पर भड़के मुख्यमंत्री, कहा-फालतू बात क्यों करते हैं

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More