आरईसी लिमिटेड को प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड्स-2025 में ‘कॉर्पोरेट नेट ज़ीरो ट्रांज़िशन’ श्रेणी के अंतर्गत सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आरईसी लिमिटेड की ओर से यह अवॉर्ड महाप्रबंधक (वित्त) श्री अवनीश कुमार भारती ने लिया।
आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री जितेंद्र श्रीवास्तव (भा. प्र.से.) ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम की सराहना की। इस अवसर पर श्री टी. एस. सी. बोश, निदेशक (परियोजनाएँ), श्री राजेश कुमार, कार्यकारी निदेशक भी उपस्थित रहे।
यह अवार्ड आरईसी की मजबूत ईएसजी प्रतिबद्धता, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और भारत के नेट-ज़ीरो लक्ष्यों की दिशा में की जा रही महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।
