newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Culture

Sawan Somwar 2023: इस बार सावन में होंगे 8 सोमवार, बना है अत्यंत ही दुर्लभ संयोग

Sawan Somwar 2023

Sawan Somwar 2023: इस बार सावन में होंगे 8 सोमवार, बना है अत्यंत ही दुर्लभ संयोग

सावन मास में अत्यंत दुर्लभ संयोग बन रहा है, जहां सावन के महीने में आठ सोमवार होंगे। यह सावन में आठ सोमवारों का महापर्व होने का अविस्मरणीय संयोग है। सावन के माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है, यह मास भारतीय संस्कृति में गहरी धार्मिकता और आध्यात्मिकता की प्रतीक है। इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो चरणों में मनाया जाएगा. इस बार सावन पहले 13 दिन यानी 4 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास मलमास रहेगा. इसके बाद 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू हो जाएगा. यानी दो चरणों में सावन का महीना मनाया जाएगा.

सावन सोमवार की पूरी लिस्ट (Sawan Somvaar 2023 List)

– सावन का पहला सोमवार (First Monday of Sawan): 10 जुलाई
– सावन का दूसरा सोमवार (Second Monday of Sawan): 17 जुलाई
– सावन का तीसरा सोमवार (Third Monday of Sawan): 24 जुलाई
– सावन का चौथा सोमवार (Fourth Monday of Sawan): 31 जुलाई
– सावन का पांचवा सोमवार (Fifth Monday of Sawan): 07 अगस्त
– सावन का छठा सोमवार (Sixth Monday of Sawan):14 अगस्त
– सावन का सातवां सोमवार (Seventh Monday of Sawan): 21 अगस्त
– सावन का आठवां सोमवार (Eighth Monday of Sawan): 28 अगस्त

इस बार सावन का महीना तकरीबन दो माह का होगा. यानि हर सावन में चार या पांच सोमवार ही पड़ते थे और शिवभक्त भगवान भोले की पूजा अर्चना करते थे. लेकिन इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे. इसलिए इस बार दो महीने तक शिव भक्ति की बयार बहती रहेगी. इस दौरान शिव जी का अभिषेक, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, गंगा जल से अभिषेक किया जाएगा. साथ ही भक्त गंगा से कावंड भरकर भी लाएंगे और शिवजी को गंगा जल अर्पित करेंगे.

Related posts

Kali Darbar : A Divine Gathering for Healing and Renewal

Newsmantra

आज किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा

Newsmantra

मेष राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More