भारत सरकार ने सर्च समिति की सिफारिश को स्वीकार कर श्री संजय कुमार जैन (आईआरटीएस: 1990) को आईआरसीटीसी का सीएमडी नियुक्त किया है। श्री जैन वर्तमान में उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) के पद पर हैं। . सर्च कमेटी द्वारा 5 अक्टूबर, 2023 को एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। आईआरसीटीसी में सीएमडी का पद जनवरी 2021 से खाली था।