newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

मुंबई में महाराष्ट्र दिवस पर दिन भर रहेंगे पीएम मोदी .. वेव्स का उदघाटन करेंगे

PM Modi will stay in Mumbai for the whole day on Maharashtra Day.. will inaugurate Waves

पीएम मोदी एक मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस पर दिन भर मुंबई में रहेंगे .पीएम वहां महाराष्ट्र दिवस के कार्यक्रम में तो शामिल होंगे ही इसके अलावा वो मुंबई मेट्रो की लाइन के एक और फेस का उदघाटन करेंगे साथ ही एक दो और सरकारी कार्यक्रम मे हिस्सा लेगे दोपहर के बाद वो मुंबई मे मनोरंजन की दुनिया के सबसे बडे कार्यक्रम वेव्स का उदघाटन करेंगे .. ये आयोजन एक से चार मई तक बीकेसी में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम मे दुनिया भर के 130 देशों के कलाकार और कंपनियां हिस्सा लेंगे साथ ही सबसे ज्यादा जोर एआई और वर्चुअल रियल्टी पर होगा. सरकार की तरफ से एक विशाल भारत मंडप भी यहां लगाया जा रहा है. इस आयोजन में उघोगपतियों के अलावा कलाकार के तौर पर शाहरुख खान . आमिर खान .. अक्षय कुमार .. रजनीकांत , और चिरंजीवी समेत कई सेलेब्रिटी भी शामिल होंगे .

नरेंद्र मोदी एक मई को दिन भर मुंबई में बितायेगें जहां वो मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन वेव्स का बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स में शुभारंभ करेंगे.. इस कार्यक्रम के लिए दुनिया भर के 130 देशों के कला क्षेत्र की कंपनियां और टेक दिग्गज आ रहे हैं इसके अलावा उघोग और फिल्म जगत की कई कंपनियां भी यहां रहेंगी. इसी दौरान एक से चार मई तक रोज शाम को भारत की सांस्कृतिक विधा को दिखाने वाले कई कार्यक्रम होंगे ..

पहले ही दिन प्रधानमंत्री के सामने एआई और वर्चुअल आधार पर बनी रामायण का प्रदर्शन किया जायेगा ..इसे सिंगापुर की एक कंपनी ने तैयार किया है .इस रामायण में कलाकार वर्चुअल होंगे और आपके पास से गुजरेंगे ..आगमेंटेड रियल्टी से बने इस कार्यक्रम में अगर आप पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं तो आपको सिर पर हाथ फेरने का अहसास होगा.. यहीं पर पीएम मोदी भी राम परिवार से आशीर्वाद लेंगे और उसके साथ ही बुराई के अंत का संकल्प भी होगा ..पीएम इस पूरे कार्यक्रम में सुबह से लेकर रात नौ बजे तक रहेंगे ..

वेव्स के पहले ही दिन सुबह दस बजे कलाकार शऱद केलकर की आवाज में तीस कलाकारों का दल एआई के सहारे भारत की सांस्कृतिक विविधता और मूल आधार का मंचन करेंगे ..यही सबसे आकर्षक कार्यक्रम होगा..और शाम को जियो थियेटर में जाने माने कलाकार विश्व मोहन भटट , श्रेया घोषाल और अनुपम खेर का परफारमेंस होगा.

अगला दिन भारतीय लोककला के प्रदर्शन का होगा जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों की कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा शाम को शांतुन और शंकर महादेवन की आवाज में महाराष्ट्र की लोककला का प्रदर्शन होगा.. आखिरी दिन ए आर रहमान के निर्देशन में बैंड फ्यूजन का कार्यक्रम किया जाना तय है ..हालांकि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए कुछ कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.

Related posts

Surge in Female Representation in Chemicals and Manufacturing Sectors, reveals a study by The Udaiti Foundation and Quess Corp

Newsmantra

CNN-News18 Tops Viewership Charts on Bihar Election Result Day

Newsmantra

Successful Launches of VL-SRSAM Missile System

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More