newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Govt. Mantra

हम सब मिलकर काम करें तो चकाचक होगा अपना पटना स्वच्छता का लें संकल्प-जागरूकता अभियान का बनें हिस्सा

पटना। पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत ने गांधी मैदान में स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ. किशोर सिन्हा, आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिशाषी अलका प्रियदर्शनी, जेडी वीमेंस कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ, हिना रानी, इनर व्हील की माधुरी चौरसिया एवं विनीता सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इनर व्हील क्लब पटना की माधवी चौरसिया और विनीता सिंह ने इनर व्हील की ओर से डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को सम्मानित भी किया। अभियान में शामिल लोगों को बताया गया कि शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। लोकगायिका डॉ. नवगीत ने कहा कि हम सभी स्वच्छता का संकल्प लें और जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें। स्वच्छता से संबंधित गीतों की प्रस्तुति के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता भी युवाओं के बीच आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था मेरा शहर-मेरी जवाबदेही। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों से दर्शकों को अवगत कराया और कई नए सुझाव भी रखे ताकि हमारा पटना स्वच्छ रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिशा को, द्वितीय पुरस्कार मीनाक्षी एवं मदन मुरारी और तृतीय पुरस्कार मोना को प्रदान किया गया। लोकगायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा महात्मा गांधी के विचारों से मिली है। स्वच्छता देवत्व के समीप है। हम पूजा-पाठ भी करें और स्वच्छता के लिए श्रमदान भी करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सक्रिय सहयोग और स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी से पटना की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होगा। इसलिए सभी लोग स्वच्छता सर्वे में भाग लें। कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने स्वच्छता से संबंधित गीत गाकर भी सुनाए।प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिवांगी, ऐश्वर्या, अर्चना, आकांक्षा, स्वाति, अंशु, राजू, शिवम एवं सभ्यता को भी पुरस्कृत किया गया।

Related posts

Shri Amit Shah releases the action plan for the formation of 1100 new FPOs by PACS

Newsmantra

Secretary (Textiles) reviews “The Cottage”

Newsmantra

बिहार में खुलेंगे दस एससी-एसटी आवासीय विद्यालय, सहरसा में मेडिकल कॉलेज की भी स्वीकृति

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More